नेपाल: सेना ने हाथ में ली देश की कमान

नेपाल:नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों के उग्र आंदोलन ने आखिरकार सत्ता परिवर्तन कर दिया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने मंगलवार को हालात बिगड़ने पर पद छोड़ने की घोषणा की. सेना ने पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. सभी सांसदों से इस्तीफा देने को कहा गया है. नेपाली सेना के प्रमुख अशोक राज कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे.

सोमवार को राजधानी काठमांडू में हिंसा उस वक्त भड़क गई जब पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चलाईं. द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में 19 प्रदर्शनकारी (ज्यादातर छात्र) मारे गए और 400 से अधिक घायल हो गए. ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को काठमांडू के कालिमाटी इलाके में पुलिस की गोली से दो और युवाओं की मौत हो गई. इस तरह मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 तक पहुंच गया. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर नेताओं के आवास तक पर हमला कर दिया. कई दफ्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई.

स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. सुरखेत जिले के मुख्य जिला अधिकारी ने सुब्बाकुना से बांगेस्पामल तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. राजधानी समेत कई शहरों में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.नेपाल के हालात पर भारत ने चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल यात्रा स्थगित करें. जो पहले से वहां मौजूद हैं, वे घर से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास, काठमांडू की सुरक्षा सलाहों का पालन करें.
आपात स्थिति में दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

भारत ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और उम्मीद जताई है कि नेपाल जल्द शांति और स्थिरता की राह पर लौटेगा.नेपाल की सड़कों पर गुस्सा है, नारों और धुएं के बीच असली हालात तब ही सामने आएंगे जब विरोध थमेगा. लगातार तस्वीरें आ रही हैं: भीड़ उमड़ी हुई, तनाव बढ़ता हुआ और सुरक्षा बल तैनात. माहौल बेहद नाज़ुक है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन प्रदर्शनों के बाद सत्ता की बागडोर किसके हाथों में जाएगी. काठमांडू किसी नए फैसले की प्रतीक्षा कर रहा है. आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त है, जबकि राजनीतिक भविष्य अनिश्चित.

नेपाल में जेन जी प्रदर्शनकारियों के हिंसक आंदोलन का असर अब हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है. एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू- दिल्ली मार्ग की उड़ानें रद्द कर दीं. एयर इंडिया ने बताया कि एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 जैसी उड़ानें फिलहाल निलंबित हैं. कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है.इंडिगो ने भी सभी उड़ानें स्थगित कर दी हैं. एयरलाइन ने एक्स पर जानकारी दी कि यात्री वैकल्पिक उड़ान चुन सकते हैं या रिफंड का दावा कर सकते हैं. कंपनी ने भरोसा दिलाया कि सामान्य परिचालन जल्द बहाल किया जाएगा.

नेपाल में जेन जी विद्रोह के बीच हालात और बिगड़ गए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राविलक्ष्मी चित्रकार को उनके ही घर में जिंदा जलाने की कोशिश की गई. वह गंभीर हालत में हैं. इसी बीच, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमाल के शान्तिनगर स्थित आवास को पड़ोस के घर में लगी आग ने बाल-बाल बचाया. उपद्रवियों ने उनकी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस सांसद राजेंद्र बजगाई के स्वामित्व वाले थेवास होटल में भी आग लगा दी.

नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए भारत सरकार ने वहां यात्रा करने की योजना बना रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं, ऐसे में भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल की यात्रा स्थगित करें. जो भारतीय पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें अपने निवास स्थान पर ही रहने, सड़कों पर निकलने से बचने और पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही उनसे अपील की गई है कि नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास, काठमांडू द्वारा जारी सुरक्षा सलाहों का पालन करें. किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है:

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा मचा रखा है. नेपाली प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद उन्होंने पूर्व डिप्टी पीएम रवि लामीछाने को जेल से निकाल लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे आने वाले परिदृश्य में वे बड़ी भूमिका में नजर आएं. इसी बीच खबर ये है कि राष्ट्रपति ने ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.नेपाल में उग्र भीड़ ने वहां के वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भागते हुए देखा जा सकता है और भीड़ उन्हें दौड़ाती हुई दिख रही है.

नेपाल में चल रहे प्रदर्शन के बाद जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया, तो सड़कों पर जश्न मनाया गया. आगजनी और बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों ने नाचना शुरू कर दिया.नेपाल के प्रधानमंत्री रहे केपी शर्मा अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. खबरें हैं कि इस्तीफा के बाद अब ओली ने राजधानी काठमांडूब छोड़ दिया है.नेपाल में चल रहे भीषण बवाल के बीच नेपाल के राजा की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है और कहा कि नई पीढ़ी के लोगों की समस्याओं को नहीं समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी भावनाएं आहत की जा रही हैं.

काठमांडू में आंदोलनकारी ने कोटेश्वर पुलिस चौकी से पुलिस की बंदूक लूट ली. काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखा और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी गई. इस वक्त काठमांडू की सड़कों पर बगावत की आग यूं सुलग रही है कि हर तरफ धुआं-धुआं है.नेपाल में दो दिन से चल रहे बवाल के बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. विकट होते हालात को देखते हुए सेना ने पीएम केपी ओली से इस्तीफा मांगा है. नेपाली आर्मी चीफ ने कहा है कि पीएम ओली अब गद्दी छोड़ दें.

काठमांडू में प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने बवाल मचा रखा है. शहर की सड़कें युद्धक्षेत्र जैसी नजर आ रही हैं, जहां सेना और पुलिस प्रदर्शनकारियों से फिड़ी हुई है लेकिन वे पीछे हटने के बजाय बवाल कर रहे हैं. राष्ट्रपति के घर आग लगाने के बाद अब पीएम ओली के निजी आवास को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. नेपाल में चल रहे हालात को देखते हुए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लग गई है. नेपाल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और घरेलू हवाईअड्डों को भी बंद कराया गया है.

काठमांडू में प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ नेताओं के घरों में तोड़फोड़ कर रही है. राष्ट्रपति के निजी आवास को आग के हवाले करने के बाद मंत्रियों को उनके घरों से निकालने के लिए चॉपर का इस्तेमाल करना पड़ा. गुस्साई भीड़ ने गृहमंत्री रमेश लेखक के घर पर हमला किया है. उन्होंने न सिर्फ वहां पत्थरबाजी की बल्कि वे ऊर्जा मंत्री के घर में भी घुसने की कोशिश में थे. इसी बीच राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने प्रदर्शन के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है.प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति का घर फूंकने के बाद मंत्रियों के आवास की ओर रुख किया है. वे जिस तरह से वहां उग्र होकर जा रहे हैं, उसे देखकर सेना चॉपर लेकर उन्हें बचाने पहुंची है. घरों में फंसे मंत्रियों को चॉपर से बाहर निकाला जा रहा है.

नेपाल में उग्र हुए प्रदर्शन के बीच विद्रोहियों ने राष्ट्रपति के घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी है. सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कि जल्द ही प्रधानमंत्री केपी ओली भी इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बनलाई है.नेपाल में बिगड़ते हुए हालत को देखते हुए भारत की ओर से सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है. भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की निगरानी बढ़ा दी गई है.काठमांडू में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर धावा बोल दिया है. भीड़ धड़धड़ाते हुए राष्ट्रपति आवास में घुस गई और यहां तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इसी बीच देश के 9 जिलों में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

नेपाल में चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री केपी ओली ने शाम को 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले जल आपूर्ति मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 3 और कैबिनेट मिनिस्टर इस्तीफा दे चुके हैं.काठमांडू की सड़कों पर इस वक्त हालात ये हैं कि प्रदर्शनकारी सेना को ही दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे हैं, उन पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. सेना के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. भीड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के घर कब्जा कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *