नेटफ्लिक्स : रोमांस ड्रामा से कॉमेडी तक

नई दिल्ली. रोमांस, इमोशन और कॉमेडी से भरपूर फैमिली ड्रामा फिल्मों का मजा अगर आप घरवालों के साथ लेना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्में परफेक्ट चॉइस हैं. यहां ऐसी कहानियां हैं जो कभी हंसाती हैं, कभी रुलाती हैं और हमेशा परिवार के रिश्तों की गर्माहट महसूस कराती है.

सुपरहिट ड्रामा से लेकरइमोशनल स्टोरीज तक शामिल इन फिल्मों में, जहां पिता-बेटी का प्यार, मां-बेटे का अपनापन और रिश्तों की उलझनें दर्शकों को बांधे रखती हैं. खास बात यह है कि इनमें से तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और IMDb पर भी शानदार रेटिंग हासिल कर चुकी हैं.

द लंच बॉक्स (2013): यह फिल्म मुंबई की सड़कों पर एक गलत पते पर पहुंचे लंचबॉक्स के जरिए शुरू होने वाले एक अनोखे रिश्ते की कहानी है. इरफान खान और निमरत कौर की शानदार अदाकारी वाली इस फिल्म ने दुनिया भर में सराहना बटोरी थी. इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी खास पहचान मिली थी. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.7 है.

पा (2009): अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की यह फिल्म एक दुर्लभ बीमारी ‘प्रोजेरिया’ से ग्रसित एक बच्चे और उसके परिवार के संघर्ष और प्यार की मार्मिक कहानी है. यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि पारिवारिक रिश्तों की अहमियत भी समझाती है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.1 है.

तारे जमीन पर (2007): आमिर खान द्वारा निर्मित और निर्देशित यह फिल्म ‘डिस्लेक्सिया’ नामक लर्निंग डिसऑर्डर से जूझ रहे एक बच्चे और उसके अध्यापक की कहानी है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से पसंद किया और यह कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.3 है. सितारे जमीन पर का बजट 80 करोड़ के आस-पास था. फिल्म का कुल कलेक्शन 267 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.

बागबान (2003): अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर यह फिल्म बुजुर्ग माता-पिता और उनके व्यस्त बच्चों के बीच के बढ़ते फासले को दर्शाती है.यह फिल्म आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी 2003 में रिलीज होने पर थी. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.4 है. ‘बागबान’ का बजट 10 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर इसने 44 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

इंग्लिश विंग्लिश (2012): श्रीदेवी की मास्टरक्लास एक्टिंग वाली इस फिल्म में एक गृहिणी की आत्म-खोज और आत्मसम्मान की यात्रा दिखाई गई है. यह फिल्म हर उस शख्स के लिए है जो अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.8 है.

मिमी (2021): कृति सेनन को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. यह फिल्म सरोगेसी के संवेदनशील विषय पर आधारित है और मातृत्व, बलिदान और सामाजिक मानदंडों के पहलुओं को भावनात्मक गहराई से एक्सप्लोर करती है. पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन के दमदार अभिनय ने इसे समकालीन भारतीय सिनेमा की एक शानदार फिल्म बना दिया है. इस फिल्म की भी IMDb रेटिंग 7.8 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *