रूद्रप्रयाग : जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु नियुक्त सैक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। बैठक में कुछ सैक्टर अधिकारियो के अनुपस्थिति होने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को स्पष्टीकरण लेने के साथ ही अन्तिम चेतावनी के निर्देष दिए। कहा कि निर्वाचन में ढ़िलाई बरतने व ससमय आगामी बैठक उपस्थित न होने पर संबंधित कार्मिक के विरूद्ध निर्वाचन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में नियुक्त कार्मिकों को निर्वाचन कार्यो को गम्भीरता से लेने के निर्देष दिए।
बैठक में नोडल अधिकारी/एडीएम विनोद कुमार ने समस्त सैक्टर अधिकारियों को अतिसंवेदनषील मैपिंग की जानकारी दी। कहा कि सैक्टर अधिकारियों को अपने अधीन क्षेत्रों में जाकर सर्वे कार्य, समस्त अतिसंवेदनषील मुहल्लों/पाकेट/मतदाता खण्डो की ओर भयदोहन करने वाले व्यक्तियों की मतदान केन्द्रवार सूची बनाना, भय फैलाने वाले लोगो की पहचान करना व सभी को वोट के लिए जागरूक करना, आदर्ष आचार-संहिता का अनुपालन कराना, पोलिंग बूथ से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के प्रचार-सामग्री पर रोक लगाना आदि कार्य करना है। समस्त सैक्टर अधिकारियों को चुनाव के आदर्ष आचार-संहिता लागू होने के तीन दिन के भीतर समस्त फार्म भरकर देने होगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गिरीष गुणवन्त, मुख्य विकास अधिकारी एन0एस0रावत, उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग देवानन्द शर्मा, उपजिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादव, सीओ गणेष लाल, परियोजना अर्थषास्त्री एम0एस0 नेगी सहित समस्त सैक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
Related Stories
May 19, 2022
May 19, 2022