ग्रुप सी और डी के 3932 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

उदय दिनमान डेस्कः इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और ग्रुप जी के करीब 4,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है।

एजेंसी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 1186 पदों (881 हिंदी स्टेनोग्राफर, 305 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर); जूनियर असिस्टेंट / पेड अप्रेंटिसेस के 1021 पदों; ड्राइवर ग्रेड-4 के 26 पदों; ग्रुप डी में ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली / प्यून / ऑफिस प्यून / फर्राश, चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के 1699 पदों समेत कुल 3932 पदों पर भर्ती की जानी है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और डी के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से भर्ती अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे।

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये / 800 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में कुछ दी गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें। आवेदन प्रक्रिया आज यानि रविवार, 30 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *