नई दिल्ली. चीन ने ऐसा अजीबो गरीब नियम बनाया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. माना जा रहा है कि चीन अपनी कम होती आबादी से काफी परेशान है. इसे बढ़ाने के लिए अब वो नए कदम उठा रहा है. नए नियम के मुताबिक अब दक्षिण-पश्चिमी राज्य सिचुआन में बिना शादी किए भी कपल बच्चा पैदा कर सकेंगे.
इनको भी वहीं लाभ दिए जाएंगे जो एक विवाहित जोड़े और उनके बच्चों को मिलते हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए नियम के मुताबिक बिना शादी किए भी कपल बच्चा पैदा कर सकेंगे. सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है.
रॉयटर्स में बताया गया है कि 2019 के नियम के मुताबिक केवल शादीशुदा लोगों को ही बच्चा पैदा करने की अनुमति थी. बताया जा रहा है कि चीन में जन्म दर और शादी के दर में काफी गिरावट देखी जा रही है. इस वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है.
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि व में ये नियम 15 फरवरी से लागू हो जाएगा. सिचुआन इलाके में अगर कोई कपल बिना शादी किए बच्चे पैदा करने चाहते हैं तो सबसे पहले स्थानीय सरकार के पास जाकर उन्हें पंजीयन कराना होगा. हालांकि, वे कितने बच्चे पैदा कर सकते हैं इस पर सरकार ने कई सीमा फिलहाल तय नहीं की है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो अविवाहित कपल पंजीयन कराता है उसे मेटरनिटी इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इस कपल को शादीशुदा जोड़े की तरह मेटरनिटी लीव भी मिलेगा. महिलाओं को लीव के दौरान उनका पूरा वेतन भी दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिचुआन के स्वास्थ्य आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि इस कदम को जनसंख्या को बढ़ाने के लिए अपना गया है. बताया जा रहा है कि दशकों में पहली बार चीन की आबादी घटी है. इसे बढ़ाने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहा हैं.
मालूम हो कि चीन ने जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए 1980 में एक बच्चे की नीति को लागू कर दिया था. साल 2015 में इसे हटा लिया गया. माना जाता है कि इस नियम की वजह से चीन की जनसंख्या में काफी गिरावट आई थी.