यूक्रेन को अब छू भी नहीं पाएगा रूस!

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यूक्रेन को हथियार आपूर्ति के मामले में यू-टर्न सामने आया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन के लिए और हथियार भेजेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले ही यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकने संबंधी एक आदेश जारी किया था। उनके इस कदम पर कीव यह चेतावनी देने को विवश हुआ था कि कुछ हथियारों की आपूर्ति रोके जाने से उसकी रूस के हमलों को रोकने की क्षमता सीमित हो जाएगी।

अमेरिका में भी ट्रंप के फैसले की न केवल डेमोक्रेटिक बल्कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं ने भी आलोचना की। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘हम कुछ और हथियार भेजने जा रहे हैं। हमें यह करना होगा। उन्हें खुद को बचाने में सक्षम होना चाहिए। वे बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हमें मुख्य रूप से रक्षात्मक हथियार भेजने होंगे।’

पत्रकारों से वार्ता के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद रहे। ट्रंप की इस टिप्पणी के कुछ समय बाद अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बयान में बताया कि ट्रंप के निर्देश पर यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजे जाएंगे ताकि यूक्रेन खुद की रक्षा कर सके। जबकि स्थायी शांति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

हालांकि, बयान में यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों का विवरण नहीं दिया गया।इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की थी। उस समय ट्रंप ने पत्रकारों को बताया था कि यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए पैट्रियट मिसाइलों की जरूरत है। हालांकि उन्होंने सोमवार को इसका जिक्र नहीं किया।

बता दें कि पिछले सप्ताह पैट्रियट मिसाइलों, गाइडेट मल्टीपल लांच राकेट लांचर, हेलफायर मिसाइलों, हावित्जर के गोले और अन्य हथियारों की आपूर्ति अचानक रोक दी गई थी, जिस पर यूक्रेन और दूसरे सहयोगी देशों ने हैरानी जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *