रुद्रप्रयाग: बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि द्वारा अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में बाल विवाह निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल विवाह निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम की शपथ दिलाई गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि शैली प्रजापति ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत हुई बालिकाओं में सोनी, मानसी, आस्था, तासू को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा बाबा काली कमली धर्मशाला रुद्रप्रयाग में भी बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 08 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव किया गया और उन्हें उपहार वितरित किए गए। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्चना कोठियाल, सुपरवाईजर पुष्पा खत्री, केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला, सुलोचना, पवन आदि मौजूद रहे।