परीक्षा’ में पास होने पर ही कर्मियों के पास रहेगी ऑफिस की जिम्मेदारी

देहरादून। लंबे समय से ऑफिसों में जमे पुलिस कर्मियों को जल्द फील्ड में उतारने की तैयारी चल रही है। योग्य और कार्यकुशल अधिकारियों और कर्मचारियों को ही ऑफिसों की जिम्मेदारी दी जाएगी। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में जिले की सभी शाखाओं से अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची मांगी है। साथ ही उनके कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करने को कहा है।

एसएसपी, एसपी, सीओ, एसओजी, एसआइएस, ट्रैफिक, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल, मानवाधिकार सूचना प्रकोष्ठ, सूचना प्रकोष्ठ कार्यालयों में कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं, जो लंबे समय से ऑफिस का कार्य कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऐसे पुलिस कर्मियों के अभी तक के कार्यों के अवलोकन के बाद तय किया जाएगा कि किसे ऑफिस में रखा जाए और किसे फील्ड में। उन्होंने बताया कि सीओ मुख्यालय दीपक कुमार की देखरेख में इस पर काम किया जा रहा है।

 

जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का काम संतोषजनक नहीं होगा, उनसे एसएसपी ऑफिस प्रत्यावेदन लेगा। अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी। इसमें उन्हें एक से दूसरे कार्यालय में भी भेजा जा सकता है।

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाना या बदलना नहीं, बल्कि ऑफिस के कार्यों में तेजी लाना है। ऑफिसों के कार्यों में तेजी आएगी तो स्वत: ही थानों के कार्य भी जल्द निपटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *