दुबईः एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब हासिल किया है। दोनों टीमें 41 के इतिहास में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं। भारत ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया।
रिंकू सिंह के बल्ले से विनिंग शॉट निकला। रिंकू ने एशिया कप में एक मात्र गेंद खेली और उसपर चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिला दी। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजी में तिलक ने भारत को जीत का ‘तिलक’ लगाया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पहले संजू संजू सैमसन (24) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।
इसके बाद शिवम दुबे (33) के साथ 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। तिलक 69 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। फहीम अशरफ ने 3 विकेट चटकाए। खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने अपने करियर में ऐसा कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को जीत के बाद ट्रॉफी न मिली हो।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भी ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है। डेढ़ घंटे से भी ज्यादा देर तक पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में देरी हुई। भारतीय समयानुसार फाइनल मैच करीब 12 बजे समाप्त हो चुका था, लेकिन देर रात 1 बजकर 16 मिनट तक पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी (IND vs PAK Post Match Presentation) शुरू हुई।
मैच समाप्त होने के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि टीम इंडिया पोडियम के पास ही बैठी हुई थी। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के अलावा यूएई की रॉयल फैमिली के सदस्य काफी देर तक पोडियम पर खड़े रहे, लेकिन सवा घंटे के इंतजार के बाद खबर आई कि टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से ही मना कर दिया है।
भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रुख साफ रखा कि जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे तब तक वह स्टेज पर नहीं जाएंगे। आखिरकार ये फैसला हुआ कि भारतीय टीम अवॉर्ड नहीं लेगी। बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।
हैंडशेक विवाद के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय प्लेयर्स किसी पाकिस्तानी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इसकी वजह ये है कि 14 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया था, तब भी भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था।
यह भी पढ़ें | एशिया कप फाइनल हार के बाद सलमान अली आगा ने फेंका रनर्स-अप चेक, वीडियो वायरल
जिसके बाद खूब ड्रामा हुआ था। तिलक वर्मा को 69 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में 7 मैचों में 314 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। बताते चलें कि इनमें से कोई भी अवॉर्ड मोहसिन नकवी ने नहीं दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।