भाषण, खेल-कूद, चित्रकला समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन

रुद्रप्रयाग:बाल दिवस के मौके पर जिले के शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केद्रों में विभिन्न कार्याक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जीवनी एवं जीवनमूल्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया गया। वहीं भाषण, खेल-कूद, चित्रकला समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित जिले की सभी 333 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों की गयी।

बच्चों के बीच चम्मच नीबू रेस प्रतियोगिता, मैजिकल चेयर प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्ले से विभिन्न आकृति बनाना इत्यादि गतिविधियों की गयी। राजकीय इंटर कालेज कैलाश बांगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी शैला प्रजापति, प्रधानाचार्य डा संदीप शर्मा, हिमांशु बडोला, अनूप गौड़ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

उधर, परियोजना अगस्त्यमुनि में क्षेत्रीय सुपरवाइर श्रीमती सुधा बंगवाल आंगनवाड़ी केन्द्र कोठगी, श्रीमती पुष्पा खत्री आंगनवाड़ी केन्द्र कान्दी नारी तथा श्रीमती देवेश्वरी कुवंर आंगनवाड़ी केन्द्र तिलवाड़ा में उपस्थित रही। क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा अंत में सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ लडडू, चॉकलेट, बिसकिट वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *