रुद्रप्रयाग:मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ‘‘रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स (त्ठप्) एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना‘‘ (त्म्।च्) के माध्यम से एक उद्यमिता अभिमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद स्तर पर उद्यमों से जुड़ी गतिविधियों एवं अपने उद्यम स्थापना करने वाले लाभार्थियों का चयन कर त्ठप् के पोर्टल में आॅफलाइन व आॅनलाइन पंजीकृत करना जिससे लाभार्थियों को उद्यम संचालन में तकनीकी व व्यावसायिक जानकारी से लाभान्वित किया जा सके।
जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय त्म्।च् टीम को जनपद के तीनों विकास खण्डों यथा अगस्तमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ में विभिन्न गतिविधियों से जुड़े म्Ûपेजपदह सम्बन्धित उद्यमियों व लाभार्थियों का रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स (त्ठप्) द्वारा निर्धारित गाईड लाईन व मानकों के आधार पर निर्धारित प्रार्थना-पत्र का पात्रता के आधार पर ब्वउचसमजम कर त्नतंस ठनेपदमेे प्दबनइंजवते में कार्यरत प्दबनइंजपवद डंदंहमत तथा म्दजतमचतमदमनतेीपच डंदंहमत थ्नतजीमत जमबीदपबंस ींदक ीवसकपदह ेनचचवतज के लिए प्रस्तुत करना है। रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स (त्ठप्) की स्थापना पौड़ी (गढ़वाल) तथा अल्मोडा (कुमांऊ) में एवं राज्य के 07 जनपदों में स्पोक्स की जा रही है।
त्ठप् की स्थापना का मुख्य उद्देश्य इच्छुक एवं वर्तमान में किसी उद्यम से जुड़े उद्यमियों एवं पलायन से वापस आ रहे ग्रामीण युवाओं, महिलाओं को उनके द्वारा चयनित कृषि एवं गैर कृषि आधारित उद्यमों हेतु तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण, व्यावसायिक कार्ययोजना निमार्ण, वैधानिक दस्तावेजीकरण, मार्केटिंग लिकेज तथा स्थानीय स्तर पर उद्यमों की स्थापना एवं संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग प्रदान करना है।
कार्यशाला में त्ठप् प्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम त्ठप् द्वारा उद्यमियों हेतु किये जाने वाले कार्य वििसपदम ध् वदसपदम प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया साथ ही ठसवबा एवं जनपद त्म्।च् टीम से अग्रीम कार्यवाही हेतु आवश्यक थ्ममकइंबा एवं प्दचनज प्राप्त किये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों से त्ठप् द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु रणनीति के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विभिन्न विभाग यथा कृषि उद्यान पशुपालन जिला उद्योग केन्द्र पर्यटन डेयरी मत्स्य एवं त्म्।च् एवं न्ैत्स्ड द्वारा गठित आजीविका संघ व कलस्टर लेवल फेडरेशन, व्यक्तिगत उद्यमी से समन्वयन करते हुए ब्लाक एवं जनपद स्तरीय टीम को कार्य करने हेतु किया।
इस अवसर पर श्रीमती अनीता पंवार, जिला व परियोजना निदेशक, बमकान्त भट्ट क्च्ड-न्ळटै-त्म्।च्, तनुज पुण्डीर एवं दर्शन उनियाल त्ठप् सहायक प्रबन्धक शशीकान्त यादव नवीन चन्द्र पाण्डेय ममता मेहरा अरूण चैधर त्म्।च् योगेश गौड क्ज्म् नंद किशोर थपलियाल उपासक एवं ब्लाक स्तरीय टीम त्म्।च् डप् न्ैत्स्ड उपस्थित थे।