अहमदाबाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर के सफलता को लेकर भारतीय सेना की सराहना की, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के आगे झुक गया.
उन्होंने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पर वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान भी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत मान चुका है. भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को ‘रात के अंधेरे में दिन का उजाला’ दिखाया.”
रक्षा मंत्री ने कहा, “हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है. अगर उसका व्यवहार सुधर गया तो ठीक, नहीं तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी…” उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है जो कुछ भी हुआ वह तो बस एक ट्रेलर था. जब सही समय आएगा, हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे.”
सिंह ने कहा, “मेरे लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि जितना समय लोग नाश्ता करने में लगाते हैं, उतना समय आपने दुश्मनों से निपटने में लगाया. आपने दुश्मनों की धरती पर जाकर मिसाइलें गिराईं. इसकी गूंज सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, पूरी दुनिया ने इसे सुना. वे गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, बल्कि आपकी और भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की बहादुरी की भी थी.”
बता दें कि उनका यह दौरा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बादामी बाग कैंट के दौरे के एक दिन बाद हुआ है, जहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. सिंह भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक और संग्रहालय भी जाएंगे और 26 जनवरी, 2001 को इस क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देंगे.