चंडीगढ़. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और अब भारत के रिहायशी इलाकों पर भी उसने मिसाइल अटैक की कोशिश की है. केंद्र सरकार ने अब अहम जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तान की चंडीगढ़ सहित पंजाब के कई इलाकों में मिसाइल अटैक की नाकाम कोशिश की है. गौरतलब है कि बीती रात को यह कोशिश की गई है, जिसे सेना ने नाकाम किया है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आधिकारिक जानकारी मे बताया कि पाकिस्तान की तरफ से बीती रात को अवंतीपूरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर, आदमपुर, भंटिंडा, चंडीगढ़, नाल, पठानकोट, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया गया. हालांकि, सीमा पर ही इन मिसाइल को मार गिराया गया है. अहम बात है कि होशियार और अमृतसर में बीती रात को इलाकों में मिसाइल के टुकड़े गिरे थे, जिन्हें सेना ने बरामद किया है.
भारतीय सेना ने इंटीग्रेटिड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया है. पंजाब में बॉर्डर एरिया हाई अलर्ट पर हैं.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और कहा कि है अगले आदेशों पर सभी कर्मचारी छुट्टी से लौट आएं. विभाग ने सभी को 24 घंटे तक ड्यूटी करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
उधर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी बीते 24 घंटे से बंद किया गया है और यहां से कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है. सेना ने इस एयरपोर्ट को कब्जे में लिया है. उधर, गुरुवार को भी चंडीगढ़ के कई इलाकों में प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल की कोशिश की गई है.