पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने फिर उगला जहर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। असीम मुनीर ने जब अप्रैल महीने में जहरीला भाषण दिया था तो भारत में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों पर सटीक हमले किए थे।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों पड़ोसी देशों में तनाव फैल गया था। लेकिन असीम मुनीर ने फिर से जहर उगला है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दावा किया है कि भारत ने बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान पर दो बार हमला किया है और उन्होंने इसे “रणनीतिक दूरदर्शिता की चिंताजनक कमी” कहा है।

इसके अलावा असीम मुनीर ने भारत को क्षेत्रीय तनाव का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की और कहा कि भविष्य में किसी भी “आक्रामकता” का जवाब निर्णायक और माकूल दिया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने पाकिस्तान से चलने वाले आतंकवादी ठिकानों को लेकर कुछ नहीं कहा।

असीम मुनीर ने पाकिस्तान को “नेट रीजनल स्टेबलाइजर” यानी क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा “परिपक्वता और संयम” का प्रदर्शन किया है। मुनीर ने भारत पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के करीब पहुंच रहा है।

असीम मुनीर ने शनिवार को अपने नये भाषण में एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे पर जहर उगला और भड़काऊ बयान दिए। पिछली बार जब असीम मुनीर ने कश्मीर पर बोला था तो भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। असीम मुनीर ने फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया और दावा किया कि “ऐसे समय में, हमें अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदानों को याद रखना चाहिए जो भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक कश्मीर मुद्दे के न्यायपूर्ण समाधान का प्रबल समर्थक है।” पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमलों से कुछ दिन पहले मुनीर ने कश्मीर को इस्लामाबाद की “गले की नस” बताकर इस क्षेत्र की सबसे खतरनाक प्रतिद्वंद्विता को फिर से हवा दे दी थी।

असीम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की “जगुलर वेन” (गले की नस) बताया था और कहा था, “कश्मीर हमारी शिराओं से जुड़ा है, हम उसे नहीं भूलेंगे। यह बयान पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के बीच दिया गया था और इसका मकसद भावनात्मक उन्माद को भड़काना था। मुनीर के “जगुलर वेन” वाले बयान के कुछ ही दिनों बाद पहलगाम हमला हुआ, जिसने पूरे भारत को झकझोर दिया।

इस नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके अलावा भारत ने सिंधु जल समझौता को भी सस्पेंड कर दिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर स्थित 9 आतंकवादी लॉन्चपैड्स और पाकिस्तान वायुसेना के 11 एयरबेस को निशाना बनाते हुए सटीक हमले किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *