नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने का संकल्प लिया

रुद्रप्रयाग:अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन निरोध दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन न करने की शपथ ली व दूसरो को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने का संकल्प लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने स्वास्थ्य कर्मियों को मादक पदार्थों के सेवन निषेध की शपथ दिलाए हुए कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से व्यक्ति, उसके परिवार व समाज को नुकसान होता है। कहा कि लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाने व उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से ही प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन निरोध दिवस मनाया जाता है।

कहा कि मादक पदार्थों के दुरूप्योग की रोकथाम में सहयोग करने, किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार के हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन न करने, प्रत्येक व्यक्ति खासकर युवाओं  को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता  पैदा करने से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा राज्य स्तर से आयोजित वर्चुवल कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें स्वास्थ्य सचिव द्वारा मादक पदार्थ सेवन निषेध की शपथ दिलाई। साथ ही जनपद की समस्त  स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शपथ व ई-शपथ लेकर नशे से दूर सहकर स्वस्थ जीवन यापन की शपथ ली।

कार्यक्रम में ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन, डाॅ.  मनदीप कौर, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, डीसी पीसीपीएनडीटी डाॅ. मनवर सिंह रावत, डीसी सीपीएचसी विजय रावत, फील्ड सुपरवाइजर प्रतिरक्षण उमेश जगवाण, रणजीत, जसपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *