पीएम मोदी ने 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का क‍िया उद्घाटन और शि‍लान्‍यास

देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्‍होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की के बाद लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा पार्वती कुंड और गुंजी में सेना, बीआरओ और आईटीबीपी के समर्पित कर्मियों से बातचीत की। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी अटूट सेवा वास्तव में सराहनीय है। उनकी भावना और समर्पण पूरे देश को प्रेरित करता है।

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में प्रार्थना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से मुलाकात की। इसके साथ ही वहां की स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी ने वहां की स्थानीय कालीन के स्टॉल को भी देखा। इसकी तस्वीरें खुद बीजेपी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पीएम मोदी को मूर्ति के साथ-साथ कई तोहफे भेंट किए गए। इसी बीच पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी की।उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- भारत में बेरोजगारी दर पिछले छह सालों में सबसे निचले स्तर पर है।

पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुट रही है। सभास्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी स्टॉल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इसी संबोधन को सुनने के लिए अब लोग इकट्ठा होने लगा हैं।

पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए जागेश्वर धाम सज गया है। फूलों से गेट और मंदिर को सजाया गया है। इसके साथ-साथ जागेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वीर सपूतों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने गुंजी गांव में लोगों से मिलने के बाद भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों से बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। मोदी दौरे को लेकर जागेश्वर धाम समेत क्षेत्र भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी मोटरमार्ग में 972 पुलिस कार्मिकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया। इस खास मौके पर पीए मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा कि। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती कुंड में भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने आरती की और इसके साथ ही डमरू भी बजाया। दर्शन के दौरान उन्होंने विशेष पूजा की।पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रं व्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है। प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद अब जागेश्वर धाम की तस्वीर बदल जाएगी। इसे भी केदारनाथ के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पार्वती कुंड की पूजा की। कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सुबह-सुबह पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इनमें एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क और चंपावत में 50 बेड का अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ कई बड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल पुल सड़कखेल सुविधायें शामिल हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिंकांग पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। उन्होंने पीएम का उत्तराखंड में स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी पार्वती कुंड पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी विधि विधान से पूजा- अर्चना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *