महाकाल मंदिर क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखेगी पुलिस

उज्जैन । सावन मास में रोजाना श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बार एक डीएसपी, दो टीआइ और 300 पुलिसकर्मी रोजाना मंदिर में तैनात किए जाएंगे। रोजाना बम डिस्पोजल व डाग स्कवाड मंदिर व आसपास के क्षेत्रों की जांच करेगी।

ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल लोक के निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। सावन मास व अधिक मास होने से इस वर्ष उम्मीद से ज्यादा दर्शनार्थी उज्जैन आ सकते हैं। अनुमान के मुताबिक रोजाना एक लाख से अधिक लोग उज्जैन आएंगे। मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

सुरक्षा के लिए एक डीएसपी स्तर के अधिकारी, दो टीआइ व 300 पुलिसकर्मियों की रोजाना ड्यूटी लगाई जा रही है। महाकाल मंदिर में भीड़ प्रबंधन के अलावा संदिग्धों पर भी नजर रखने के लिए अलग से टीम तैनात रहेगी। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

सावन व भादौ मास व इस वर्ष अधिकमास में सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की 10 सवारी निकाली जाएगी। इसके लिए उज्जैन व आसपास के जिलों से 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सवारी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा।

महाकाल मंदिर व श्री महाकाल लोक में स्मार्ट सिटी द्वारा दस करोड़ रुपये की लागत से 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी का भी उपयोग किया जाएगा। मंदिर समिति महाकाल परिसर, हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र सवारी मार्ग में 250 सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। इसके अलावा पुलिस के 108 स्थानों पर भी 511 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनके माध्यम से भी पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *