बारिश,बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना

दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी और उससे सटे इलाकों समेत उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को तेज हवाओं संग बारिश हुई।दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम शाम को अचानक बदला। पहले धूल भरी आंधी चली और उसके बाद मोटी-मोटी बूंदों की बौछार शुरू हो गई।

तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। फिरोजशाह रोड, अशोक रोड मंडी हाउस और कनाट प्लेस समेत कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए और कुछ जगह सड़कों पर गिरे, जिससे यातायात बाधित हुआ। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई और 15 उड़ानों को दूसरी जगहों पर भेजना पड़ा। कई जगह तार और पोल टूटने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई।

मौसम में बदलाव से पारा गिरने से गर्मी से राहत मिली। पालम में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री और सफदरजंग में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई। हिमाचल में पर्वतीय इलाकों पर हिमपात हुआ। शिमला, धर्मशाला, मंडी और चंबा में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे शिमला से तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। जम्मू में आंधी के चलते मां वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा में बाधा आई।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, केरल में आंधी के साथ कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे। शनिवार को भी इन राज्यों में बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।

दिनभर तेज धूप के बाद बृहस्पतिवार की तरह शुक्रवार शाम को भी मौसम ने करवट ली। तेज आंधी से मौसम का मिजाज बदला और शाम को ही रात हो गई। अंधेरा छाने और तेज धूलभरी आंधी चलने से लोगों को काफी परेशानी हुई। कई जगह पेड़ उखड़ने से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, शाम को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली। लोगों के ऑफिस से निकलने का समय था, धूल ज्यादा होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत हुई। शनिवार को भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल सकते हैं।

अधिकतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 22.8 दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान बीते शनिवार के बाद सबसे कम रहा। इससे पहले 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और एक अप्रैल को 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अगले सप्ताह की शुरुआत से फिर से लू चलने लगेगी और तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।

सबसे गंभीर घटनाएं सराय रोहिल्ला और दिल्ली गेट इलाके से सामने आईं, जहां पेड़ गिरने से वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। राहत और बचाव दल को मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा बीआर कैंप रेस कोर्स रोड, त्रिवेणी कला संगम तानसेन मार्ग, हनुमान रोड कनॉट प्लेस, जोर बाग, मोहन सिंह प्लेस, रकाबगंज रोड, पालिका कुटुंब बस स्टैंड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, मंदिर मार्ग, पटेल चौक, कृष्ण मेनन मार्ग, तुगलक रोड, तालकटोरा स्टेडियम, बंगाली मार्केट, लक्ष्मी बाई नगर, अशोका पुलिस लाइन, चाणक्यपुरी, ज्योति नगर शाहदरा, कालकाजी, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, निठारी, पंजाबी बाग और विकास मार्ग जैसे इलाकों में पेड़ों के गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं।

राजधानी में बृहस्पतिवार को तेज हवा के बीच बूंदाबांदी ने प्रदूषण को धो दिया है। इससे लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिली है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है। इसमें बृहस्पतिवार की तुलना में 92 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 148 दर्ज किया गया, जो हवा की मध्यम श्रेणी है। वहीं, नोएडा में एक्यूआई सबसे कम दर्ज हुआ। यहां एक्यूआई 106 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *