मॉस्को: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, भूकंप के बाद लहरें तट से टकराई हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। वहीं, रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई है। इसके बाद भी कई झटके आए, जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गई।
क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने कहा कि आपातकालीन टीमें हाई अलर्टपर हैं। भूकंप के कुछ ही मिनटों के भीतर आवासीय भवनों और सार्वजनिक सुविधाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया गया। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, ‘आज की सुबह एक बार फिर कामचटका के निवासियों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।’
क्षेत्रीय प्रशासन ने कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। कई तटीय क्षेत्रों में 0.5 मीटर से 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। अधिकारियों ने निवासियों से तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की है। रूस और जापान के बीच स्थित कुरील द्वीप समूह को भी सुनामी की निगरानी में रखा गया है। अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र और राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अलास्का के कुछ हिस्सों में चेतावनी जारी की है, जिसमें संभावित 3 मीटर तक ऊंची लहरों से अलर्ट रहने को कहा गया है।
रूस का सुदूर कामचटका क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील है। पिछले सप्ताह ही यहां 7 से अधिक तीव्रता वाले कम से कम दो भूकंप आए हैं। इसके पहले जुलाई में इस क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके कारण अमेरिका, जापान समेत कई देशों के तटीय राज्यों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। भूकंप के कुछ घंटे बाद ऊंची लहरें तटीय इलाकों से टकराई थीं।