भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ होगा जनता के बीच प्रचार: सूरज नेगी

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उत्तराखंड प्रभारी अजय कुमार लल्लू का पांच दिवसीय गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम तय – नेगी
देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उत्तराखंड प्रभारी श्री अजय कुमार लल्लू का गढ़वाल क्षेत्र का पांच दिवसीय दौरा तय हुआ है उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता गढ़वाल लोकसभा प्रभारी गणेश गोदियाल एवं संयोजक मनीष खंडूरी भी साथ रहेंगे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की जानकारी देते हुए श्री नेगी ने बताया कि यात्रा के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार लल्लू 9 फरवरी से 13 फरवरी तक गढ़वाल मंडल के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां पर हुए भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ चलने वाले अभियान में सम्मिलित होंगे

श्री नेगी ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उत्तराखंड प्रभारी श्री अजय कुमार लल्लू दिनांक 9 फरवरी को 11:00 नरेंद्र नगर में हादसा जोड़ो अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा अप्रैल अपराहन 3:00 देवप्रयाग में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे वह रात्रि विश्राम श्रीनगर में होगा 10 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे श्रीनगर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसके उपरांत 2:00 बजे पौड़ी जिला मुख्यालय में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम पौड़ी में ही करेंगे दिनांक 11 फरवरी को जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय पर प्रातः 10:00 हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में प्रतिभाग करेंगे तथा 12:30 बजे जनपद चमोली के गोचर में वह 2:30 बजे करणप्रयाग ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम हेतु गोपेश्वर पहुंचेंगे वही 12 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे गोपेश्वर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पीपलकोटी होते हुए 2:00 जोशीमठ में आयोजित यात्रा में भाग लेते हुए रात्रि विश्राम करणप्रयाग में होगा दिनांक 13 फरवरी को 10:00 सिमली 12:00 बजे नारायण बगड़ 1:30 बजे थराली वह 4:30 बजे गैर सेंड में आयोजित होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में भाग लेते हुए जनता से भाजपा के खिलाफ लामबंद होने की अपील करेंगे.

श्री नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ पूर्व में ही हो चुका है जिसकी सफलता के लिए कांग्रेस संगठन द्वारा पूर्व में ही जिला ब्लॉक न्याय पंचायत ग्राम पंचायत व बूथ स्तर तक की तैयारियों को लेकर सभी स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारियां देने का कार्य पूर्ण कर लिया है भाजपा की जन विरोधी नीतियों को धार देने के लिए प्रदेश भर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दौरे तय हो चुके हैं जिसमें पार्टी द्वारा जनसभाओं पैदल यात्रा गोष्ठियों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *