कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में करीब 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। इस घटना के फौरन बाद एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इस नुकसान को दिखाया जा रहा है। संभवत: इसे रिकॉर्ड करनेवाला एक शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है- “मार दिया, मार दिया।”
कुछ सेकेंड के बाद उसने कहा- वहां पर कई शव हैं। मोबाइल फोन से शूट किए गए इस वीडियो में कई गाड़ियों के पुर्जे क्षित-विक्षत शव और खून के साथ जमीन पर इधर-उधर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जली हुई गाड़ियां दिखाई दे रही है जबकि कुछ गाड़ियों में से धुएं निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
blob:https%3A//www.dailymotion.com/9df265a6-d03f-43d3-8c51-57acd08eb234
एक विस्फोटक से लदी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिल में जा घुसी और सीआरपीएफ बस को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह विस्फोट हुई है। इस आत्मघाती हमले में करीब 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने आतंकी आदिल अहमद के तौर पर पहचान की है जो पुलवामा के काकापुरा का रहनेवाला है।