नशा छोड़ो, फिटनेस जोड़ो : थापर

देहरादून:देहरादून के हरिद्वार बायपास क्षेत्र में संस्कृति विभाग के सभागार में WFF – World Fitness Federation द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता “Ms & Mr Uttarakhand” का सफल आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन WFF के प्रदेश अध्यक्ष सतीश भंडारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने फिटनेस स्तर, अनुशासन और प्रस्तुति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर उपस्थित रहे और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने fesher कैटेगरी के विजेता रमेश भारती (रायपुर ) को स्वर्ण पदक, ऋतिक बिष्ट ( रुद्रप्रयाग ) को रजत पदक व मोहम्मद उमर अंसारी ( हरिद्वार ) को कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से आए निर्णायक मंडल (Judges) का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रतियोगिता को निष्पक्ष व उच्च मानकों के साथ सफलतापूर्वक संचालित किया।

मुख्य अतिथि अभिनव थापर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि –“नशा छोड़ो, फिटनेस जोड़ो। नशा शरीर को कमजोर करता है और सपनों को तोड़ता है, जबकि स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स और बॉडी-बिल्डिंग जीवन में आत्मविश्वास, शक्ति और सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करते हैं। आज का युवा डम्बल उठाए, सिगरेट नहीं — ट्रॉफी जीते, ज़िंदगी नहीं हारें।”उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ, ऊर्जावान समाज के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।

WFF उत्तराखंड के अध्यक्ष सतीश भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की प्रतियोगिता से राज्य की प्रतिभा को आगे आने के अवसर मिलेंगे और यही हमारा प्रयास भी है। प्रतियोगिता में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और विजेताओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ तरुण भाटिया ने किया। कार्यक्रम में अभिनव थापर, सतीश भंडारी, विनीता नौटियाल, पंकज असवाल व अन्य ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *