देहरादून. बीते मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली. राज्य की राजधानी देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराते रहे जिससे सुबह के समय सर्दी का एहसास हुआ. वहीं बीच -बीच में हल्की धूप भी खिली रही. लेकिन धूप के होने के बावजूद सर्दी का एहसास हुआ.
दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ ही हल्की बारिश होने से भी इसका असर तापमान पर पड़ा. कुमाऊं के सीमांत क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और चोटियों पर बर्फबारी होने से अधिकतर क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में कई इलाकों में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहा. बीते मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं बुधवार को भी मौसम का यही हाल देखने को मिला. देहरादून जैसे मैदानी इलाके में सुबह पाला गिरने के चलते ठिठुरती हुई सर्दी का एहसास हुआ, जबकि दोपहर के समय इतनी धूप तेज रही कि वहाँ बैठना भी मुश्किल रहा. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने के चलते गर्म मौसम और तापमान सामान्य रहा है, जबकि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर हल्की बारिश के साथ ही हवाएं चलने से सर्दी बढ़ सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज ( गुरुवार) उत्तराखंड के सभी जनपदों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. देहरादून जनपद में भी आसमान साफ होने के साथ ही कहीं- कहीं बादल मंडरा सकते हैं. आज देहरादून का के अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है. इस तरह राजधानी के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस इजाफा देखा जा सकता है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

