बारिश ने मचाई तबाही

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर रविवार को भारी वर्षा हुई। इससे शिमला, सोलन व मंडी में भारी नुकसान हुआ है। सड़क, रेल व हवाई सेवा पर भी भारी वर्षा का असर दिखा। ये सेवाएं प्रभावित होने से लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। शिमला के जौली के बौथ वेल में शनिवार रात घर पर मलबा आने से मां-बेटी एटिक पर फंस गईं। ढाई घंटे बाद इन्हें बाहर निकाला।

पंथाघाटी में पेड़ गिरने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, रविवार सुबह करीब सात बजे चंडीगढ़-शिमला फोरलेन चक्की मोड़ के पास मलबा आने से बंद हो गया। कुछ समय बाद एक लेन को बहाल कर पौने एक बजे इसे पूरी तरह बहाल कर दिया। बरोटीवाला से बग्गूवाला मार्ग और पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर कीरतपुर के पास पुलिया बह गई। मंडी जिले के धर्मपुर के पाडछू में पानी निकासी धीमी होने के कारण फिर से झील में पानी ठहर गया।

मंडी शहर के सन्यारड वार्ड में पांच घरों के गिरने का खतरा देख परिवारों ने घर खाली कर दिए हैं। चंबा के नैनीखड्ड क्षेत्र में पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच करीब साढ़े पांच घंटे बंद रहा। नैनीखड्ड से दो किलोमीटर की दूरी पर काली माता मंदिर के सामने तीखे मोड़ पर नाले से टनों के हिसाब से मलगा एनएच पर आ गया। ट्रक मलबे में फंस गया। इससे मार्ग रात ढाई बजे तक बंद रहा। वर्षा से प्रदेश में पांच मकानों, तीन गौशाला और एक दुकान को नुकसान हुआ है।

प्रदेश में 129 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हैं। सिरमौर में 57, मंडी में 44, कुल्लू में 19, ऊना में चार और लाहुल स्पीति में एक सड़क बंद है। इसके अलावा कुछ अन्य सड़कें भी बाधित हैं। प्रदेश में 612 ट्रांसफार्मरों के खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। मंडी में 340, लाहुल स्पीति में 140, सोलन में 92, हमीरपुर में 33, कुल्लू में सात ट्रांसफार्मर खराब हैं।

कालका-शिमला रेलमार्ग रविवार सुबह भारी वर्षा के कारण छह घंटे बाधित रहा। भूस्खलन, पेड़ गिरने से ट्रैक अवरुद्ध हो गया था। दिल्ली से आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस रविवार सुबह ऊना में निर्धारित समय 6:35 बजे से एक घंटा 12 मिनट की देरी से 7:47 बजे और 59 मिनट की देरी से 8:34 बजे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

मौसम अनुकूल न होने से गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर रविवार को पांच में से दो विमान सेवाएं रद हो गईं। भुंतर व जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर उड़ान नहीं हो सकी। सोमवार को मौसम साफ रहा तो ही हवाई उड़ान संभव होगी।कांगड़ा जिले में खनियारा के समीप मनूनी खड्ड से शनिवार को बरामद किए शव की शिनाख्त परमजीत पुत्र नेक राम गांव खडोना, डाकघर नंगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं कुल्लू जिले के सैंज के जीवानाला में बाढ़ में बहे दो लोगों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *