47 साल बाद सामने आई प्लेन क्रैश की वजह

नई दिल्ली: मलेशिया में एक टॉप सीक्रेट फाइल को 47 साल बाद सार्वजनिक किया गया है। बता दें कि साल 1976 में मलेशिया में एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें कई बड़े राजनेता और मंत्री मारे गए थे। विमान हादसे के बाद से ही इसकी फाइल को मलेशिया की सरकार ने गुप्त रखा था और हादसे की वजह सार्वजनिक नहीं की थी।

अब लोगों की भारी मांग के बाद मलेशिया की सरकार ने 1976 में हुए विमान हादसे की फाइल को सार्वजनिक कर दिया है। फाइल से खुलासा हुआ है कि विमान हादसे की वजह उसमें सामान का ठीक से नहीं भरा जाना था, जिस वजह से वह विमान क्रैश हुआ।

मलेशिया सरकार ने 21 पेज की जानकारी बुधवार को सार्वजनिक की है, उसके अनुसार, जो विमान हादसे का शिकार हुआ, वो ऑस्ट्रेलिया की सरकारी एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बना था। विमान सबाह राज्य की राजधानी कोटा किनाबालु जा रहा था, जब वह समुद्र में समा गया था। इस विमान हादसे में सबाह राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री तुन फुआद स्टीफेंस और राज्य के आवास मंत्री, वित्त मंत्री और संचार मंत्री की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि विमान में किसी तरह की कोई खराबी थी या फिर आग लगने की घटना या विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान में तय मानकों से ज्यादा सामान भरा गया था और उसे ठीक तरह से भी नहीं भरा गया था, जिसकी वजह से विमान का हवा में संतुलन बिगड़ा और यही उसके हादसे की वजह बनी।

विमान हादसे की फाइल को गुप्त रखने के सरकार के फैसले का विरोध हो रहा था और मृतकों के परिजन लंबे समय से इस फाइल को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बीते दिनों मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही थी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि विमान में दो पायलट सवार हो सकते हैं लेकिन इस विमान में एक ही पायलट सवार था।

पायलट के हादसे के वक्त नशे में होने की बात कही जा रही थी लेकिन रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में ये बताया गया है कि विमान के पायलट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं था और वह एक औसत दर्जे का पायलट था।

मलेशिया सिविल एविएशन विभाग, एयर फोर्स के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट विभाग ने मिलकर इस हादसे की जांच की थी। 25 जनवरी 1977 को इस हादसे की रिपोर्ट तैयार हुई थी, जिसे अब सार्वजनिक किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *