पौड़ी गढ़वाल : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में रेल परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के हित को प्राथमिकता देने पर कृतज्ञयता जताई। ग्रामीणों ने बताया कि आपके आदेश के अनुपालन में परियोजना का कार्य शुरू हो गया है तथा कल से खेतों में जेसीबी मशीन चलना प्रारम्भ हो गयी है। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि परियोजना में अधिगृहित की गई भूमि के सीमा के दायरे में आये कुछ खेत छूट गये हैं, जिस हेतु पुनः सर्वे कर उक्त खेतों को शामिल करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर संयुक्त जांच कमेटी द्वारा खेतों का निरीक्षण किया जायेगा, सही पाये जाने पर वंचित खेतों के नम्बरान को शामिल किया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ लोग विरासतन परिवार के रिकार्ड में वंचित हैं, जिनको विरासतन परिवार में शामिल करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों के नाम की सूची दें, जो विरासतन परिवार से वंचित है। कहा कि जांच कर सही पाये जाने पर विरासतन परिवार के रूप में शामिल किये जायेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि कार्य में व्यवधान न पहुंचायें, जिला प्रशासन हर स्तर पर ग्रामीणों की मदद के लिए तत्पर है। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर उन्होंने समस्यों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने भूमि अध्यापित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र सर्वे हेतु संयुक्त टीम भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने लापरवाही करने वाले कार्मिक के वेतन रोकने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
Related Stories
May 19, 2022