सतलुज दरिया में दरार

अमृतसर: पंजाब में आज भी भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए चंडीगढ़, पटियाला और एसबीएस नगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी मालवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोआबा के लिए येलो अलर्ट है। इस बीच CM भगवंत मान भी फील्ड में उतर गए हैं। वह कुछ देर में सतलुज दरिया के किनारे बसे गांवों का दौरा करेंगे।

सतलुज दरिया में दरार आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है। उधर, 13 जुलाई तक स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि लगातार बारिश की वजह बच्चों की सुरक्षा को देख इस दौरान सभी सरकारी, एडेड मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार से जीरकपुर में भारी बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में बीते 24 घंटों से बिजली नहीं है। बिजली न होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के आदेशों पर चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। सीएम ने भी लोगों को ना घबराने की अपील की है।

चीफ सेक्रेटरी पंजाब सरकार अनुराग वर्मा ने भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन और आगे की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। ये मीटिंग चंडीगढ़ में हुई। जिसमें पुलिस, पॉवरकॉम, एडमिनिस्ट्रेशन, एग्रीकल्चर समेत दूसरे विभागों के अफसर शामिल रहे। चीफ सेक्रेटरी ने इस बैठक में जिलों का हालचाल और रेस्क्यू ऑपरेशन संबंधी जानकारियां हासिल की हैं।

विधायक भी ग्राउंड जीरो पर उतर चुके हैं। फतेहगढ़ साहिब से विधायक लखबीर सिंह राय ट्रेक्टर पर सरहिंद में इफेक्टिड एरिया में लोगों को बचाने के लिए निकले। ट्राली में लोगों को बिठा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।

वहीं फिल्लौर में पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के पास सतलुज दरिया के किनारे पर बनाई गए धुस्सी बांध में दरार आ गई है। जिसकी वजह से पानी महाराजा रणजीत सिंह पुलिस एकेडमी में घुस गया है।यहां गोल्फ क्लब रेंज की पार्किंग में खड़ी करीब 250 गाड़ियां पानी में डूब गई। पंजाब पुलिस के जवानों ने गाड़ियों को बाहर निकाला।

पंजाब के CM भगवंत मान ने लिखा- ”पंजाबियों को मेरी अपील है कि किसी किस्म का कोई घबराहट में न आएं। मैं पंजाब के हर छोटे-बड़े अफसरों से कोने-कोने की जानकारी ले रहा हूं। कुदरती आपदा है, इसका मिल-जुलकर सामना करेंगे। सरकार लोगों के साथ है। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।”

लुधियाना के खन्ना स्थित दोराहा में नहर टूटने से पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच गया। नहर के साथ लगते आर्मी एरिया में भी पानी भर गया। आनन-फानन में सिविल और पुलिस प्रशासन ने सेना की मदद से JCB और अन्य मशीनरी बुलाकर बांध लगाने का काम शुरू किया

इसके अलावा कीरतपुर साहिब के आसपास लगते इलाकों में NDRF के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया। सतर्कता के चलते आज अंबाला के डीसी की तरफ से जालंधर- पानीपत नेशनल हाईवे 44 को प्रयोग ना करने की हिदायत दी गई है। इसे अंबाला में घग्गर नदी के पास आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं प्रदेश में दरिया व नहरें खतरें के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके चलते सतलुज दरिया के आस-पास बसे 15 से 20 गांव खाली करा लिए गए हैं। जालंधर के 2 शहरों में स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा कर दी गई है। जंडियाला गुरु में बंडाला के आसपास के एरिया में नहर की दीवार टूटने से 200 एकड़ के करीब फसल पानी में डूब गई है।

मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, समराला, रूपनगर, बलाचौर, लुधियाना पश्चिमी, फिल्लौर, फगवाड़ा, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

जालंधर, धुरी, मलेरकोटला, समाना, नाभा, लुधियाना पूर्वी, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर-1, नवांशहर, गढ़शंकर, होशियारपुर में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने माझा और पश्चिमी मालवा में आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया। अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और मालवा के सरहदी इलाकों में सुबह धूप खिली हुई है।

माझा, दोआबा और पश्चिमी मालवा में आज, मंगलवार और बुधवार को धूप खिलने के आसार हैं। बीच-बीच में बादल छाएंगे, लेकिन बारिश होने के आसार कम ही बन रहे हैं, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अभी जो तापमान 30 डिग्री के करीब चल रहा था, आने वाले 2 दिन में 36 डिग्री के पार जा सकता है, जिससे उमस भी बढ़ेगी। पूर्वी मालवा की बात करें तो यहां गुरुवार को बारिश से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं, लेकिन यहां भी शुक्रवार से दोबारा बारिश हो सकती है।

चंडीगढ़, खरड़, SBS नगर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई, लेकिन आज इससे राहत मिलने के आसार हैं। हिमाचल में भी आज येलो अलर्ट जारी है, यानी वहां भी बारिश अब कंट्रोल में रहेगी। बारिश में कमी के साथ प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज होगा।

बीते दिनों, सतलुज दरिया के किनारों के अलावा पटियाला, मोहाली, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब में और नहरों के किनारे टूटने से जंडियाला गुरु, बंडाला, अबोहर में जल स्तर बढ़ने से खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है। नहरों व दरिया के किनारों पर भी जलस्तर कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *