जींद: हरियाणा के जींद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां क्रूज़र गाड़ी ओर रोडवेज आमने-सामने आ आकर टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि यह पूरा हादसा जींद जिले के बीबीपुर गांव के पास हुआ। जहां भिवानी डिपो से निकली हरियाणा रोडवेज की बस बीबीपुर गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक क्रूजर जीप से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि जीप के परखच्चे तक उड़ गए।
इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। अब तक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को पास के नागरिक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
इस हादसे में तीन महिलाएं, एक बच्चा व छह अन्य लोगों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है।