रूद्रप्रयाग : सेवायोजन एवं दीन दयाल उपाध्याय कौषल विकास योजना के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को खेल मैदान गुलाबराय में रोजगार मेले का माननीय विधायक रूद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चैधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। रोजगार मेले में 880 युवा/युवतियों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 470 युवाओं ने सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से तथा 410 युवाओं ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास योजना के तहत पंजीकरण कराया गया जिसमें सेवायोजन के माध्यम से 234 युवाओं का सलेक्षन किया गया तथा 114 युवाओं को कौषल विकास योजना के तहत प्रषिक्षण के लिए चयनित किया गया। साथ ही 259 युवाओं ने विभिन्न विभागों में स्वरोजगार के लिए आवेदन किया। सेवायोजन और ग्राम्य विकास विभाग की ओर से गुलाबराय क्रीडा मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पाने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 880 षिक्षित युवा बेरोजगारो ने पंजीकरण कराया। जिसमें से युवाओं का विभिन्न कम्पनियों के लिए चयनित किया गया। रोजगार मेले का आयोजन पं0 दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास योजना के तहत किया गया। इस अवसर पर माननीय क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चैधरी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी दे पाना सम्भव नही हो पाता है। युवाओं को योग्यतानुसार प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार कर रही है। युवाओं को बढ़चढकर इस प्रकार के रोजगार मेलों में प्रतिभाग कराना चाहिए। जिससे अधिक-अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होने कहा कि युवाओं को कौषल विकास का प्रषिक्षण लेकर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होने कहा कि आगे भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन जनपद में किया जायेगा। साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से युवाओं को होम स्टे योजना की जानकारी दी गयी और विभिन्न विभागों के स्टाॅलों पर युवाओं को स्वरोजगार सम्बन्धी जानकारी दी गयी। रोजगार मेले में आठवीं से लेकर स्नाकत्त्तोर, तकनीकी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए, विप्रो, स्पाइडर, टाटा सर्विसेज, रौकमैन इण्टरनेषनल, पल्स इन्टरनेषनल आदि विभिन्न कम्पनियां रोजगार मेले में उपलब्ध रही। इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय कपरवान, श्री अजय सेमवाल, सुरेन्द्र रावत, जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, क्षेत्रीय सेवायोजना अधिकारी अनुभा जैन, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, उप प्रमुख विवि0 सेवायोजन मंत्रणा एम0पी0 रयाल, सहायक सेवायोजन अधिकारी लैन्सडान सुषील चमोली, प्रवन्धक देहरादून अंकित रावत, जिला परियोजना प्रबन्धक रूद्रप्रयाग शैलजा राणा, उद्योग महाप्रबन्धक पी0एस0 सजवान, डीसीएस रावत, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 रमेष नितवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एस0एस0 वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किषन सिंह रावत द्वारा किया गया।
Related Stories
May 19, 2022