यूक्रेन के हमलों के बाद रूस का पलटवार

कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध का नया दौर गुरुवार को शुरू हो गया। रूस ने कीव स्थित यूरोपीय संघ (ईयू) के भवन और ब्रिटिश काउंसिल बिल्डिंग को मिसाइलों से निशाना बनाया। हमले में दोनों भवनों को नुकसान हुआ है। कीव पर हुए अन्य हमलों में चार बच्चों समेत 18 लोग मारे गए और 38 घायल हुए हैं।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि बातचीत के जरिये युद्ध खत्म करने के प्रयासों पर रूस ने अपना रुख जता दिया है। वह युद्ध खत्म करने की जगह यूक्रेन में हत्याएं जारी रखना चाहता है।

अब रूस पर और ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगने चाहिए। जबकि रूस ने कहा है कि वह अभी भी शांति वार्ता का इच्छुक है, यूक्रेन वास्तव में शांति की इच्छा जताए। ईयू और ब्रिटेन के कार्यालय भवनों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।ब्रसेल्स स्थित ईयू मुख्यालय और लंदन स्थित ब्रिटिश विदेश मंत्रालय में रूसी राजदूतों को तलब कर हमलों पर विरोध जताया गया है। साढ़े तीन वर्ष के युद्ध में यह पहला मौका है जब कीव में विदेशी राजनयिकों के भवनों को निशाना बनाया गया है।

विदित हो कि ईयू और ब्रिटेन युद्ध में यूक्रेन को सभी तरह की मदद दे रहे हैं। ईयू की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन ने ब्रसेल्स में कहा कि ताजा हमला बताता है कि रूस यूक्रेन के बाद अब यूरोपीय संघ को भी आतंकित करना चाहता है।उन्होंने बताया कि कीव के ईयू कार्यालय के निकट 20 सेकेंड में दो मिसाइलें गिरी थीं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ब्रिटिश काउंसिल बिल्डिंग पर हमले की निंदा की है।

गुरुवार तड़के हुए मिसाइलों और ड्रोन हमलों के धमाकों की तेज आवाज से कीव के लोगों की आंखें खुलीं और उन्होंने ऊंची आग की लपटें और धुंए के बादलों से भरा आकाश देखा। अंधेरा छंटने पर राहत और बचाव के कार्यों ने गति पकड़ी और मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

हमलों में ज्यादातर नागरिकों के मारे जाने की सूचना है। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि गुरुवार को रूस ने कीव समेत 13 शहरों पर हमले किए। नेशनल ग्रिड पर हमले से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भंग हो गई है। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की नौसेना पर भी हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है।

यूक्रेन ने इस हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने और कई के घायल होने की पुष्टि की है। यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया है कि गुरुवार को उसने रूस के छोड़े 600 ड्रोन में से 563 ड्रोन और 31 में से 26 मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी थीं लेकिन बाकी से नुकसान हुआ। जबकि रूस ने यूक्रेन के 102 हमलावर ड्रोन नष्ट करने की जानकारी दी है।

जमीनी लड़ाई में रूसी सेना मोर्चों पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है तो हवाई हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव और बाकी शहरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाल के दिनों में यूक्रेन ने भी रूस के 10 तेलशोधक कारखानों, बंदरगाहों और ईंधन भंडारों पर बड़े हमले किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *