शनि वक्री:139 दिन कई राशियां होंगी मालामाल

उदय दिनमान डेस्कः शनि मीन राशि में वक्री होने जा रहे हैं। आज 13 जुलाई से शनि मीन राशि में वक्री चाल से गोचर करेंगे। शनि मीन राशि में 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे। ऐसे में अगले 139 दिन तक शनि की वक्री चाल का असर सभी राशियों पर दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को न्याय का देवता कहा गया है। शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। साथ ही जब भी कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो वह प्रतिकूल प्रभाव देने लगता है।

हालांकि, जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव में उनके लिए शनि की वक्री चाल लाभकारी साबित हो सकती है। जबकि कई राशियों के जीवन में शनि संघर्ष, कार्यभार और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां खड़ी करने वाले हैं। सामाजिक स्तर पर भी इन राशियों की छवि शनि प्रभावित करने वाले हैं। शनि की वक्री चाल का असर सभी राशियों पर अगले 139 दिनों तक रहने वाला है।

मेष राशि के लोगों के लिए शनि उनके बारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में मेष राशि के लोगों को करियर में सफलता मिलने में देरी हो सकती है। साथ इस दौरान मेष राशि के लोगों के लिए सलाह है कि आप अपने खर्च थोड़ा कम कर दें। कार्यस्थल पर इस दौरान किसी के साथ भी विवाद में न पड़ें। आपके बढ़ते खर्चों के कारण आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके स्वास्थ्य के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ राशि के लोगों के लिए शनि उनके ग्यारहवें भाव में वक्री होंगे। ऐसे में आपको अपने मित्रों से सहयोग नहीं मिल पाएगा। साथ ही सामाजिक संबंध भी प्रभावित होंगे। आपको आर्थिक हानि हो सकती है। साथ ही सामाजिक रूप से भी आपकी छवि कमजोर रह सकती है। नए निवेश और सामाजिक लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान लेनदेन करते समय आपको हानि होने की आशंका है।

मिथुन राशिवालों के लिए शनि उनके दसवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में आपको अपने करियर को लेकर थोड़ी परेशानियां हो सकती हैं। आपको कार्यस्थल पर अपने अधिकारियों से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान धैर्य से काम करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा। जो लोग फिलहाल, नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।

कर्क राशिवालों के लिए शनि उनके नौंवे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में आप उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आप काफी प्रोत्साहित होंगे। इस दौरान व्यापारी वर्ग के जातक अगर किसी यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें यात्रा से लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको अब मिल रही चुनौतियों से राहत मिलेगी। साथ ही आपके लिए इस दौरान कामकाज शुरू करने की नई संभावनाएं भी नजर आएंगी।

सिंह राशिवालों के लिए शनि उनके अष्टम भाव में वक्री होंगे। ऐसे में आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही आपको कामकाज को लेकर काफी तनाव रहने वाला है। इस दौरान आपके आर्थिक मामलों में देरी देखने को मिल सकती है। आपको सलाह है कि इस दौरान निवेश करने से बचें वरना भारी नुकसान हो सकता है।

कन्या राशिवालों के लिए शनि उनके सप्तम भाव में वक्री होंगे। इस दौरान आपको काफी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सलाह है कि परिवार हो या कार्यस्थल सभी से बातचीत में स्पष्टता रखें। सेहत को लेकर इस दौरान आप काफी तनाव में रहेंगे। शादीशुदा लोगों को भी इस दौरान रिश्तों में काफी धैर्य और संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।

तुला राशिवालों के लिए शनि उनके छठे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में आप पर कार्यभार बढ़ सकता है साथ ही तनाव भी रहने वाला है। इस दौरान सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहना आवश्यक है। नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का फल मिलने में देरी हो सकती है। साथ ही इस अवधि में कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है।

वृश्चिक राशिवालों के लिए शनि उनके पंचम भाव में वक्री होंगे। ऐसे में इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में काफी समस्याएं आएंगी। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को रचनात्मक कार्यों में काफी देरी हो सकती है। आपके कामकाज में काफी बाधाएं आ सकती हैं। इसलिए बैचेन न हों और धैर्य से काम लें। पारिवारिक जीवन में भी तालमेल बनाने में तकलीफ होगी।

धनु राशि के जातकों के लिए शनि उनके चतुर्थ भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में आपको संपत्ति से जुड़े मामलों में तकलीफ और देरी हो सकती है। इस दौरान आपको पारिवारिक मामलों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप अपने घर परिवार में काफी उलझे हुए रह सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरान आपके अपने माता से संबंधों में मतभेद हो सकते हैं।

मकर राशि के लोगों के लिए शनि तीसरे भाव में वक्री होंगे। ऐसे में आपके संबंधों अपने भाई बहनों के साथ थोड़े उतार चढ़ाव वाले रहेंगे। आपके रिश्तों में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। आपको सलाह है कि अपने भाई बहनों के साथ संबंधों को सुधारने का प्रयास करें। इतना ही नहीं आपके अपने पड़ोसियों के साथ भी कहासुनी हो सकती है। यात्राओं से आपको मन मुताबिक सफलता नहीं मिलेगी।

कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि उनके द्वितीय भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में आपको वित्तीय मामलों में बहुत ही सावधानी से काम करना होगा। वरना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय में बाधाएं आ सकती है। साथ ही आप पर पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में बहुत ही सोच समझकर बजट बनाकर चलें।

मीन राशि के जातकों के लिए शनि उनके लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आपकी छवि और आपके स्वास्थ्य पर पड़ने वाला है। ऐसे में आपको बेहतर स्वास्थ्य बनाने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा। हालांकि, साढ़ेसाती के प्रभाव में कुछ कमी आएगी। इस दौरान गंभीर रूप से आत्मचिंतन करें। सामाजिक स्तर पर फैसले थोड़ा सोच समझकर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *