नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मॉनसून के आने से कई राज्यों में मौसम खुशनुमा हो गया है तो कहीं भारी तबाही देखने को मिल रही है। ऐसे में उत्तराखंड की बात करें तो यहां कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है।
खासकर चमोली जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी होने लगी है। बता दें कि आज चमोली के एक प्रमुख राजमार्ग का हिस्सा भीषण बारिश में बह गया जिसके बाद पर्यटक फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का एक हिस्सा पानी में बह गया है और मलबे से ढक गया है।
बता दें कि तीन दिन लगातार हुई बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। इसकी वजह से 200 ज्यादा लोग राजमार्ग पर फंस गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। वहीं उनको करीब 15 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं और 3 अन्य लापता हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली में भी आज बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है।