रुद्रप्रयाग :लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने जनपद रुद्रप्रयाग के अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान राजमार्ग-107 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तिलवाड़ा से लेकर गौरीकुंड तक के मार्ग का निरीक्षण करते हुए गुप्तकाशी सहित अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सड़क की वर्तमान स्थिति, यातायात व्यवस्था तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने मार्ग में पाई गई खामियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर सड़क की हालत खराब है, उन खण्डों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर दो दिन के भीतर पूर्ण किया जाए।
डॉ. पंकज पांडेय ने गुप्तकाशी में अधिकारियों के साथ बैठक कर राजमार्ग पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजमार्ग की स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही या देरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सचिव ने यह भी कहा कि मार्ग की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए और कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता दयानंद, अधिशासी अभियंता रुद्रप्रयाग ओंकार पांडेय एवं सहायक अभियंता रुद्रप्रयाग गम्भीर सिंह तोमर उपस्थित रहे।