यूपी में धारा 144 लागू

लखनउः उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।

प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक अहमद और अशरफ की कब्रें उनके पैतृक कसारी मसारी कब्रिस्तान में खोदी जा रही हैं। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अतीक के बेटे असद को कल यहां दफनाया गया था। अतीक के माता और पिता की कब्रें भी यहां मौजूद हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस कासगंज में एक शूटर अरुण मौर्य के आवास पर पहुंची है।अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद व मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार सीएम योगी के आवास पहुंचकर उन्हें मामले की जानकारी देंगे।

मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा है कि गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।

माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से कुछ क्षण पहले, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी दोनों अपराधी मेडिकल के लिए ले जाते समय मीडिया से बात कर रहे थे और उनकी हत्या कैमरे में कैद हो गई। डीएम और पुलिस कमिश्नर के काफिले ने उस इलाके में गश्त की जहां कल अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को गोली मारी गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिलों में पुलिस ने रात में फ्लैग मार्च किया।प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू की गई है।

सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें।

विशेष विमान से डीजीपी आर के विश्वकर्मा, स्पेशल डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज रवाना.प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद मऊ में पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है।

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना मेरे सामने हुई है। अतीक व अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाए गए थे। पुलिस की गाड़ी से उतरकर 10 कदम चलते थे तभी उनके ऊपर हमला कर दिया गया।

हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने पास से गोली मारी है।Cm Yogi ने हाई लेवल बैठक के बाद 17 पुलिस वालो कों ससपेंड किया गया। ये कर्मी अतीक की सुरक्षा में तैनात थे। सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया।

माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जिले को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जगह पुलिस मुस्तैद कर दी गई है। जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है ।

एसआरएन अस्पताल दोनों की डेड बॉडी लाई जा रही है। हत्याकांड के बाद अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या के बाद उन्नाव में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है, पुलिस हरकत में आ गई। मुस्लिम बाहुल्य व मिश्रित आबादी में पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू की है।

अतीक व अशरफ की हत्या के बाद बांदा जनपद में अलर्ट घोषित। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से विशेष जगहों पर खास चौकसी बरती जा रही है। पूरे जिले में पुलिस पुलिस कर्मियों को सक्रिय किया गया है।

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या को लेकर जिले में अलर्ट हो गया है। जिले की पुलिस सड़कों पर उतर कर पैदल गस्त कर रही है। तिर्वा में पुलिस ने पूरी फोर्स के साथ ठठिया चौराहा से गांधी चौराहा तक फ्लैग मार्च किया।

अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद एक महिला भी मौके पर नजर आई, जो चिल्लाकर आरोप लगा रही थी कि इस मर्डर को प्लानिंग के साथ करवाया गया है। मीडिया ने जब उनसे उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने खुद को माफिया का पड़ोसी बताया। हालांकि महिला कौन है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

नखास कोहना थाना शाहगंज के पास से काल्विन अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दिए पुलिस ने और किसी को अस्पताल की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *