हिमस्खलन से सात लोगों की मौत, कई लापता

नई दिल्ली। नेपाल के उत्तरपूर्वी इलाके में सोमवार को एक बड़ा हिमस्खलन (Avalanche) हुआ, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। हादसा यालुंग री (Yalung Ri) नामक पहाड़ी पर हुआ है, जिसकी ऊंचाई 5,630 मीटर है।

रिपोर्टों के अनुसार, हिमस्खलन ने शिखर के बेस कैंप (Base Camp) को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कई विदेशी पर्वतारोही वहां मौजूद थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, चार लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में तीन अमेरिकी, एक कनाडाई, एक इटालियन, और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। यह जानकारी डोलखा जिले के जिला पुलिस कार्यालय के डिप्टी एसपी ग्यान कुमार महतो ने दी। यालुंग री की यह चोटी बागमती प्रांत के रोलवालिंग घाटी (Rolwaling Valley) में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *