बदरीनाथ :बदरीनाथ धाम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि यहां पर नाले जमने लग गए हैं। सुबह और शाम शीतलहर चल रही है जिससे यात्री ठिठुरते नजर आ रहे हैं।
बदरीनाथ धाम में अक्तूबर माह में बर्फबारी होने के बाद से तापमान लगातार गिर रहा है। रात में तापमान माइनस 4 तक पहुंच रहा है तो अधिकतम 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। दोपहर में धूप खिलने से यात्रियों को ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन बाद में ठंडी हवा चल रही है।
कई जगह बहने वाला पानी तक जम रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि धाम में पर्याप्त गर्म कपड़े लेकर आएं। एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही धाम में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
