देहरादूनःपूरा देश आज गम और आक्रोश के समंदर में डूबा है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर देश खून के आंसू रो रहा है. जगह-जगह से आखिरी विदाई की तस्वीरें हैं. कहीं बेटी अपने पिता को विदाई दे रहा है तो कहीं पूरा गांव आखिरी विदाई में उमड़ आया है. हर शहर हर गांव में शहीदों को नमन किया जा रहा है. उनकी याद में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग. हर कोई सड़क पर उतर गया है. हर कोई सैनिकों की शहादत पर उनको नमन कर रहा है. वंदे मातरम और भारत माता की जय की नारों से पूरा माहौल गूंज उठा है. सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी देश के इन 40 वीरों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देहरादून के वीर सपूत एएसआई मोहन लाल को उनकी बेटी ने आखिरी सलाम कर श्रद्धांजलि दी.
Related Stories
May 19, 2022