करोड़ों कीमत वाले ‘रेड सैंड बोआ’ सांप की तस्करी, 4 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने मंगलवार को तस्करी के बड़े गिरोह को बेनकाब किया है. बेलाकोबा वन परिक्षेत्र की टीम ने दार्जिलिंग वन क्षेत्र से विलुप्त प्रजाति के सांप ‘रेड सेंड बोआ’ को जब्त किया है. वन विभाग 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इनकी पहचान अरिंदम सरकार, पासंग लामा शेरपा, अबवर मिया और जगदीश सी रॉय के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कालाबाजार में करोड़ो की कीमत वाले इस सांप को नेपाल में अवैध तस्करी का प्लान था. घटना के बाद आसपास के जिलों में सनसनी फ़ैल गई.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को मंगलवार कोर्ट में पेश किया गया, उधर वन विभाग ने इनकी गिरफ़्तारी की बात की है. पुलिस ने ये पता लगाने में जुटी है कि इसमें कोई और भी तो शामिल नहीं है? गुप्त सूत्रों जानकारी के आधार पर वन विभाग ने सिलीगुड़ी के शास्त्रीनगर इलाके में एक सर्च अभियान चलाया

जिसमे उन्हें लगभग विलुप्त प्रजाति के सांप को बरामद किया. वन विभाग के बैकंठपुर वन प्रमंडल के एनपीपी 1 रेंज को सोमवार को खबर आई कि इलाके के एक घर में बिहार से कुछ लोग आये हैं. उनके पास सैंड बोआ नामक सांप है. छापेमारी में पाशांग लामा के घर पर सांप बरामद किया गया.

वन विभाग से मिली जानकरी के अनुसार सांप का आकार चार फुट पांच इंच है. ये सांप भारत में लगभग लुप्तप्राय हो चुका है. इस सांप को नेपाल में तस्करी कर कालाबाजार में बेचने के नियत से बंगाल लाया गया था. इस सांप की बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये है. वन विभाग ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अनवर मियां बेचने के नियत से ये सांप बिहार से यहां लाया था,

उसने अरविंदम से एडवांस में बीस हजार रुपये लिए थे. और बाकि के पैसे का लेनदेन सिलीगुड़ी के शास्त्रीनगर में किया गया. पुलिस ने बताया कि उन्हको गिरफ्तार कर अन्य लोगों की हाथ होने की जांच की जा रही है. वहीं, चारों तस्करों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *