बर्फ से लकदक पहाड़, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

देहरादून:  उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन बर्फ से लकदक हो चुके हैं। जिसके चलते अन्य राज्यों समेत स्थानीय पर्यटक भी हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं। चकराता, धनोल्टी आदि स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटक वीकेंड की छुट्टी मनाने पहुंच गए हैं।

हालांकि, इस दौरान अचानक यातायात का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या पैदा हो रही है। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को दिनभर जाम ने हलकान किया। उधर, नैनीताल में भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।

धनोल्टी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते रोज हुए जोरदार बर्फबारी के बाद आनंद लेने भारी संख्या में पर्यटक शनिवार को धनोल्टी-बुरांशखंडा पहुंचे। कद्दूखाल, आलू फार्म , सुवाखोली आदि में दिनभर पर्यटक मस्ती करते नजर आए।

वहीं, मसूरी में भी बीते सप्ताह के मुकाबले पर्यटकों की आमद बढ़ी है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक मसूरी के होटलों में 30 से 40 प्रतिशत तक आक्यूपेंसी रही।

धनोल्टी-बुरांशखंडा में उमड़े पर्यटकों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और मीलों लंबा जाम लगा रहा। दिनभर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही।उधर, चकराता की पहाड़ियों पर भी सैलानियों ने जमकर मस्ती की। रविवार को पर्यटकों की आमद और बढ़ने की आशंका है। जिसके चलते मसूरी के आसपास जाम की समस्या बढ़ सकती है।

शनिवार को नैनीताल में पूरे दिन चटक धूप खिली रहने से मौसम सुहावना बना रहा। वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ी। पर्यटकों ने मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया। जोशीमठ आपदा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा से नैनीताल के पर्यटकों की आमद कुछ कम हो गई थी। जिससे कारोबारी चिंतित हो गए थे।

शनिवार को सुबह से दोपहर बाद तक पर्यटक वाहनों का शहर में प्रवेश होता रहा। चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, बारापत्थर आदि पर्यटन स्थलों में चहल-पहल रही। मल्लीताल पंत पार्क से लेकर तिब्बती, भोटिया बाजार व बड़ा बाजार में पर्यटकों की आवाजाही नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *