समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में अब हर महीने होगा भुगतान: CM

देहरादून। उत्तराखंड सरकार हर वर्ग के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हर वर्ग की वित्तीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार काम कर रहे हैं। अब बड़ी राहत देते हुए सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को अब हर माह पेंशन मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में अब प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल फैनई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पहले इन योजनाओं में त्रैमासिक आधार पर पेंशन का भुगतान करने का प्रावधान था।

समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान करने को भले ही त्रैमासिक व्यवस्था का प्रावधान था, लेकिन तमाम कारणों से यह छह-छह माह तक उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। ऐसे में लाभार्थियों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ रहा था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी यह विषय आया। मुख्यमंत्री ने हाल में हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में पेंशन का भुगतान मासिक आधार पर करते हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सीएम धामी ने साफ कहा कि लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि इन जनता की इन संमस्याओं का समाधान किया जाए।

सीएम धामी के निर्देश के बाद अब प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार इसी माह से यह व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। इस क्रम में उन्होंने समाज कल्याण विभाग और जनजाति कल्याण के निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों को पेंशन भुगतान के मद्देनजर पीएफएमएस में आवश्यक संशोधन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करा लिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *