पृथ्वी पर सौर तूफान का अटैक!

नई दिल्ली। बीते दिन पृथ्वी पर खतरनाक सौर तूफान का अटैक हुआ है, जिसकी वजह से दक्षिणी गोलार्ध (Southern Hemisphere) में ब्लैकआउट की घटना घटी। हालांकि इस तरह के तूफान की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।

इस घटना के कुछ घंटों पहले ही SpaceWeather ने यह बता दिया था कि कुछ ही घंटो में पृथ्वी को खतरनाक सौर तूफान के हमले से गुजरना पड़ सकता है।

दरअसल कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection) के बादल पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर से टकराए। कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection) के कणों की वजह से ही पृथ्वी पर सौर तूफान की घटना घटी।

पृथ्वी पर इन दिनों इस तरह की घटनाएं सूर्य की वजह से घट रही हैं। 11 साल के चक्र से गुजरने के कारण ही सूर्य तेज गति में है, वह अपने एक्टिव फेज़ में है। सूर्य के एक्टिव फेज़ में होने के कारण ही पृथ्वी पर सौर तूफान जैसी घटनाएं देखी जा रही हैं।

सौर तूफान के हमलों का पृथ्वी पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि अगर सौर तूफान ज्यादा खतरनाक होता है तो यह जीपीएस सिस्टम और शॉर्टवेव रेडियो फ्रीक्वेंसी को बाधित कर देता है। यही नहीं यह वायरलेस कम्युनिकेशन का इस्तेमाल करने वाले जहाजों और हवाई जहाजों को भी प्रभावित करता है।

जानकारों का कहना है कि पृथ्वी के सामने सूर्य पर एक खतरनाक सनस्पोट AR3190 मौजूद है। यह इतना खतरनाक है कि सूर्य को अपनी नग्न आंखों से देखना आपको अंधेपन का शिकार तक बना सकता है।

इसलिए जानकारों द्वारा सलाह दी जाती है कि सूर्य को नग्न आंखों से देखने से बचना चाहिए या इस तेज रोशनी को देखने के लिए सोलर ग्लासेस का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *