किलो के भाव बेच दी नौनिहालों की किताबें

पूर्णिया। आरंभिक विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की सरकारी योजनाओं पर ग्रहण लगने लगा है। रविवार को शहर के एक कबाड़ी से रोहतास व पूर्णिया के स्कूलों में वितरित की जाने वाली बच्चों की पुस्तकें काफी संख्या में बरामद की गई है।

एक ट्रैक्ट्रर ट्राली पर बोरियों में लाद कर लायी गई ये पुस्तकें कबाड़ी में किलो के हिसाब से बेच दी गई थी। इसका खुलासा पुलिस के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कबाड़ी दुकान में छापामारी के बाद हुआ है।इस क्रम में पुलिस ने कबाड़ी संचालक के साथ जिले के केनगर बीआरसी के चतुर्थवर्गीय कर्मी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। इस मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।

बरामद पुस्तकों के पांच बोरे पर जिला रोहतास लिखा हुआ था। इसमें पांच पैकेट थे। हर बोरी में 40 सेट पुस्तकें थी। यह सभी पुस्तकें कक्षा एक के बच्चों के लिए भेजी गई थी। इसके अलावा पूर्णिया जिले के कक्षा तीन के बच्चों के लिए भेजी गई 280 सेट पुस्तकें भी पुलिस ने बरामद की है।

इसी तरह 435 डायरी व काफी मात्रा में पैकेट खुली पुस्तकें भी बरामद की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में विभागीय स्तर से भी जांच पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार दोनों लोगों से की जा रही पूछताछ से भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

पुलिस फिलहाल इस मामले में अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है। खजांची हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह जांच अभी आरंभिक चरण में है। रोहतास की पुस्तकों के यहां मिलने से सस्पेंस गहरा गया है। इसमें आपूर्ति के दौरान भी इस तरह के खेल होने का संदेह है और इस बिंदू पर भी जांच चल रही है। कुछ पुस्तकें पूर्णिया जिले की भी है और ऐसे में स्थानीय कर्मियों के तार की तफ्तीश भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *