‘स्पेस वाला आशिक’

जापान:जापान में एक बुजुर्ग महिला ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गईं। एक ठग ने खुद को एस्ट्रोनॉट बताकर कहा कि वह स्पेस में फंसा है और ऑक्सीजन खत्म हो रही है। महिला ने भावनाओं में आकर 6 लाख रुपये भेज दिए। अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।

जरा सोचिए… कोई आपको सोशल मीडिया पर कहे कि वह स्पेस में फंसा हुआ है और उसकी ऑक्सीजन खत्म हो रही है, इसलिए पैसे भेजो… सुनकर ही अजीब लगता है न? लेकिन जापान में एक 80 साल की महिला इसी चाल में फंस गई और 6 लाख रुपये गंवा बैठीं।

​People की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के होक्काइडो में रहने वाली महिला की मुलाकात जुलाई में सोशल मीडिया पर एक शख्स से हुई। उसने खुद को ‘एस्ट्रोनॉट’ बताया और कहा कि वह अभी स्पेस में ही है। कुछ दिनों की बातचीत के बाद ठग ने कहा कि उसकी स्पेसशिप पर हमला हुआ है और ऑक्सीजन खत्म हो रही है।

उसने महिला से पैसे मांगे ताकि वह ऑक्सीजन खरीद सके और जान बचा सके। महिला, जो अकेली रहती थीं, उस शख्स से भावनात्मक रूप से जुड़ गईं और आखिरकार 6 लाख रुपये भेज दिए। पैसे मिलते ही ‘स्पेस वाला आशिक’ हमेशा के लिए गायब हो गया।

जापान में बुजुर्ग आबादी बहुत ज्यादा है। इसी वजह से रोमांस स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जापान की ‘नेशनल पुलिस एजेंसी’ के मुताबिक, साल 2024 के पहले 11 महीनों में ही ऐसे 3,326 केस दर्ज हुए, जो पिछले साल से दोगुने हैं।

स्थानीय पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है – अगर सोशल मीडिया पर कोई अनजान शख्स आपसे पैसों की मांग करे, तो तुरंत शक करें और पुलिस को सूचना दें। इस मामले पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि कैसे-कैसे मामले सुनने को मिल रहे हैं, तो इसे गंभीर मामला बताया।

हालांकि, यह पहला मामला नहीं है। इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने 4.3 करोड़ रुपये गंवा दिए थे। वह ऑनलाइन प्यार के चक्कर में आई और एक स्कैमर को बार-बार पैसे भेजती रही। ठग ने कभी कहा पर्स चोरी हो गया, कभी पैसे बिटकॉइन एटीएम में डालने को कहा… और महिला की पूरी जिंदगी की कमाई लुट गई।

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फ्रॉड और रोमांस स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप भी सतर्क रहें। याद रखिए… प्यार के नाम पर अगर कोई पैसों की डिमांड करे, तो समझ जाइए मामला गड़बड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *