खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए: जोगदण्डे

पौड़ी:इंडोर स्टेडियम पौड़ी में देवभूमि बैडमिंटन क्लब, पौड़ी द्वारा स्व0 दिलीप सिंह कुवंर मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन प्रारम्भ किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे द्वारा अपने संबोधन में बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ें, अपने जनपद व राज्य के साथ-साथ अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करें।

उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों की खेल के प्रति रूचि बढ़े तथा देश में एक बेहतर खेल संस्कृति का विकास हो सके। इससे तन-मन तो स्वस्थ रहता ही है साथ में देश के लिए योग्य नेतृत्वकर्ता, समन्वयकर्ता, उत्साही और लक्ष्य के प्रति समर्पित स्वस्थ नागरिक भी प्राप्त होते हैं।

जिलाधिकारी ने स्व0 दिलीप सिंह कुवंर को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि जो लोग अपने जीवन में बेहतर करते हैं। उनसे दूसरे लोग भी प्रेरणा लेते है। उन्होंने मैच में प्रतिभाग कर रहे नन्हें और युवा खिलाड़ियों से उनका परिचय भी लिया तथा उनसे बेहतर खेल खेलने को प्रोत्साहित भी किया। मैच के दौरान सभी लोगों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।

इस दौरान देवभूमि बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. धन सिंह कुडियाल, उपाध्यक्ष डॉ0 रमेश कुवंर, सचिव मुकेश नेगी आदि ने प्रतियोगिता के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि दिनांक 07, 08 व 09 अक्टूबर तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिभागी (अन्य राज्यों से भी) प्रतिभाग कर रहे है।

आयोजित प्रतियोगिता ओपन वर्ग सिंगल्स व डबल्स, 35 प्लस आयु वर्ग के डबल्स, सर्विसेज डबल्स, अन्डर-17 सिंगल्स व डबल्स, अन्डर-13 बालक एवं बालिका वर्ग तथा मिक्स डबल्स (ओपन) प्रतिस्पर्धा शामिल की गयी है।

इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी व आमजनमानस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *