ढोल और घंटे बजाकर शुरू किया असहयोग आंदोलन

ऋषिकेश। कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवहन व्यवसायियों ने सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है। नो टैक्सेशन विदाउट सॉल्यूशन नारे के साथ उत्तराखंड परिवहन परिवहन महासंघ ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में ढोल और घंटे बजाकर प्रदर्शन किया।

परिवहन व्यवसायी लंबे समय से परिवहन व्यवसाय को आर्थिक संकट से उबारने के लिए वित्तीय मदद और वाहनों के टैक्स में छूट देने की मांग कर रहे हैं। मगर, अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय उनके पक्ष में नहीं लिया गया, जिससे नाराज होकर उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने आंदोलन संचालन समिति का गठन कर सरकार के खिलाफ आंदोलन को बिगुल फूंक दिया है। सोमवार को पहले चरण में परिवहन व्यवसायियों ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में ढोल व घंटे बजाकर प्रदर्शन किया।

महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय का कहना था कि प्रदेश सरकार परिवहन व्यवसायियों की उपेक्षा कर रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए अब आंदोलन ही एक मात्र यही विकल्प रह गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा, परिवहन व्यवसाय की रीढ़ है। मगर, लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते चार धाम यात्रा ठप पड़ी है, जिससे हजारों परिवहन व्यवसायियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवहन व्यवसायी विभिन्न माध्यमों से सरकार तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं। मगर, प्रदेश सरकार ने इस दिशा में कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया, जिससे सभी परिवहन व्यवसायी आक्रोशित हैं।

उत्तराखंड विक्रम ऑटो महासंघ के अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि परिवहन व्यवसायियों की स्थिति इस कदर बिगड़ गई है कि उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। वाहनों की ऋण की किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कई वाहन स्वामी अपने वाहनों को सरेंडर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो सभी परिवहन व्यवसाई अपने वाहनों को नीलाम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। गढ़वाल मंडल टैक्सी मालिक एवं चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में नौ जून को विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल मोटर्स के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, रूपकुंड पर्यटन विकास के बालम सिंह मेहरा, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के विनोद भट्ट, विक्रम यूनियन मुनीकीरेती के अध्यक्ष सुनील कुमार, देवभूमि ऑटो विक्रम यूनियन के संरक्षक आशुतोष शर्मा, मेघ सिंह चौहान, नवीन तिवारी, योगेश उनियाल, रमेश रावत, नीरू कुमार, मदन कोठारी, पंकज वर्मा, हेमंत ढंग, जयप्रकाश नारायण, भगवान सिंह राणा, आशुतोष तिवारी, राकेश सेमवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *