नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया भी एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यहां बड़ी टीमों के मैच देखने के लिए बड़ी तादाद में प्रशंसक स्टेडियम का रुख करते हैं. चाहे इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच हों या इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, हर मैच में फैंस स्टेडियम मे पहुंचकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते है. जिससे वहां के क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक मदद भी पहुंचती है और उन देशों के बोर्ड अर्थिक लिहाज से काफी मजबूत होते हैं.
इसका सबसे बड़ा सबूत क्रिकेट टिकट की बिक्री भी है. दरअसल भारत 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के लिए अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है, लेकिन उससे पहले ही दो मैच के टिकट दो हफ्ते के अंदर ही सारे बिक चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को कहा कि नवंबर में सिडनी में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच और कैनबरा में होने वाले टी20 मैच के टिकट चार महीने पहले ही बिक चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि अब तक बेची गई 16 प्रतिशत से अधिक टिकटें भारतीय प्रशंसक क्लबों द्वारा खरीदी गई हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारत आर्मी सबसे सक्रिय प्रशंसक क्लबों में से एक रहा है, जिसने 2,400 से अधिक टिकटें खरीदी हैं. भारत में रहने वाले प्रशंसकों ने भी 1,400 से अधिक टिकटें खरीदकर काफी उत्साह दिखाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये भी खुलासा किया कि ब्रिसी बनियास के रहने वाले अग्रवाल समुदाय के अमित गोयल ने गाबा टी20आई के लिए 880 टिकट खरीदे हैं, जो किसी एक मैच के लिए सबसे ज्यादा टिकट खरीदने वाले व्यक्ति बन गए हैं.