अचानक आया भयंकर पसीना, फिर थम गई सांसें

नई दिल्ली: साउथपोर्ट ( Southport) की एक महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल, एशले डी-एंड्रेड काफी खुश थीं. वह अपनी शादी की प्लानिंग कर रही थीं. लेकिन दुर्भाग्य से एशले अपनी लाइफ के इस खास पल में शामिल नहीं हो सकीं.

हाई टेंपरेचर की शिकायत के बाद अचानक एशले की मौत हो गई. 31 साल की एशले के तीन बेटे थे. उन्होंने उत्तरी वेल्स के एक हॉलिडे पार्क में वीकएंड बिताया था. फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. हॉलीडे से लौटने के बाद उन्होंने हाई टेंपरेचर की शिकायत की.

एक रिपोर्ट के मुताबिक तबीयत बिगड़ने लगी तो एशले सोने चली गई. फिर अचानक उन्हें काफी ज्यादा पसीना आने लगा. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें कई सीजर पड़े और ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगी. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि एशले को मेनिन्जाइटिस (meningitis) था.

रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को कवर करने वाली प्रोटेक्टिव मेंबरेन में आए सूजन को मेनिनजाइटिस कहा जाता है. इस स्थिति में रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के चारों तरफ मौजूद फ्लूइड में वायरल इंफेक्श हो जाता है जो सूजन को ट्रिगर करता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह किसी चोट, कुछ दवाओं और कैंसर के कारण भी हो सकता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर पर छोटा लाल रेश भी मैनिंजाइटिस हो सकता है. समय के साथ यह पूरे शरीर में फैल सकता है और बैंगनी धब्बों में बदल सकता है. ऐसे लक्ष्णों को कभी भी अनदेखा नहीं कनरा चाहिए और फौरन डॉक्टर से जांच कराना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *