गर्मी ने तोड़ा 60 साल का रिकॉर्ड, कारखाने बंद

हांगकांग। चीन (China) पहले से ही मौसम की मार झेल रहा है। यहां के दक्षिणी और पूर्वी प्रांत में जुलाई के महीने में लोगों ने भयंकर बाढ़ का सामना किया। इसके अलावा, कोरोना वायरस महामारी के मामलों की संख्‍या में इन दिनों हुई वृद्धि भी परेशानी का सबब बना हुआ है।

इन सबके बीच अब चीन में लोग तपतपाती गर्मी से बेहाल हो गए हैं। चीन में पिछले 60 सालों में इस कदर गर्मी नहीं पड़ी है। यहां के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) के पार चला गया है।

आलम ये है कि चीन के शिचुआन (Sichuan) प्रांत में छह दिनों के लिए सभी कारखाने बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यहां बिजली की आपूर्ति में कमी की समस्‍या को कुछ हद तक कम किया जा सके और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके।

Semiconductor) और सोलर पैनल (Solar Panel) के कई सारे Manufacturing Units हैं। ऐसे में बिजली संकट गहराने से ऐप्पल (Apple) के प्रोडक्‍शन पार्टनर फॉक्सकॉन (Foxconn) और इंटेल (आईएनटीसी) समेत यहां मौजूद दुनिया की कई बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के कारखाने प्रभावित होंगे।

इतना ही नहीं, शिचुआन में लिथियम (Lithium) का भी अथाह भंडार है जिसका इस्‍तेमाल इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की बैटरियों को बनाने में किया जाता है। ऐसे में अगर कारखाने इस तरह से बंद होंगे तो जाहिर सी बात है कि कच्‍चे माल की कीमत बढ़ेगी।

चीन में जिस कदर गर्मी बढ़ी है उससे घरों और ऑफिस में एयर कंडीशनरों (Air Conditioners) की मांग बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है जिसका दबाव power grid पर पड़ रहा है। गर्मी से नदियों के जल स्‍तर में भी कमी आई है। ऐसे में जल विद्युत संयंत्रों से उत्‍पादित बिजली की मात्रा भी घटी है।

शिचुआन के अलावा, जिआंगसू (Jiangsu), अनहुई (Anhui) और झेजियांग (Zhejiang) में भी गर्मी कहर बरपा रहा है। यहां भी लोगों से बिजली बचाने की अपील की जा रही है क्‍योंकि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है बिजली की आपूर्ति में कमी देखी जा रही ।

चीन में कारखाने वगैरह इइन दिनों इसलिए भी बबंद किए जा रहे हैं ताकि घरों में बिजली की पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को ज्‍यादा परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *