सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन एवं तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं एनी की टीमों ने यात्रा मार्ग पर स्थित समस्त पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंपों पर यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क सुविधाओं जैसे हवा, पीने का पानी, शौचालय तथा प्राथमिक उपचार किट आदि की स्थिति की गहनता से जांच की गई। टीम ने पाया कि अधिकांश स्थानों पर सफाई की व्यवस्था संतोषजनक है। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पंप प्रबंधकों को निर्देशित किया कि पेट्रोल व डीजल की 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की कमी न हो।
इसी क्रम में रुद्रप्रयाग पर पड़ने वाले होटलों, रेस्टोरेंटों, ढाबों तथा अन्य दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की गई हो।
कुछ स्थानों पर रेट लिस्ट न पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को तत्काल रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग की भी जांच की गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस निरीक्षण अभियान में पूर्ति निरीक्षक तिलवाड़ा विजय कुमार, केंद्र प्रभारी चंद्रमोहन बरमोला, अनुवाद प्रभारी पंकज बुटोला, दिनेश रमोला, विजय सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।