बिजनौर। शीरे से भरा एक टैंकर ट्रक से टकरा गया, इस भीषण हादसे में टैंकर में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं इसी जगह रेत से भरा एक वाहन भी ट्रक से टकरा गया। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर में फंसे हुए शवों को बहुत ही मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसा हाइवे पर काली मंदिर के पास हुआ।
बुधवार की रात करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर की ओर से एक शीरे का टैंकर आ रहा था। जिसके ब्रेक अचानक फेल हो गए। टैंकर की ट्रक से टक्कर हो गई। वहीं रेत से भरा हुआ एक अन्य वाहन भी ट्रक से टकरा गया।
इस भयंकर हादसे में टैंकर में सवार प्रमोद पुत्र गंगाराम, जोनी पुत्र श्रीराम, राहुल पुत्र अशोक, रघुवीर पुत्र शिब्बा निवासी मिलक मुकीमपुर थाना धामपुर और ड्राइवर पंकज सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी पर्वतपुर अफजलगढ़ की मौके पर ही मौत ही गई। साथ ही ट्रक और अन्य वाहन में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मरने वाले में प्रमोद और राहुल आपस में तहेरे चचेरे भाई है, जबकि उनके चाचा रघुवीर की भी हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मंसूरपुर मुजफ्फरनगर की एक पेपर मिल में काम करके लौट रहे थे। उक्त मिल में ब्वायलर को ठीक करने के लिए गए थे। गांव लौटने के लिए शीरे के टैंकर में सवार हुए थे।

उधर, हादसा होने के बाद मौके पर एसपी संजीव त्यागी पुलिस बल के पहुंच गए थे। मृतकों के शव टैंकर में फंस गए थे। जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।